दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

थकान हो रही है महसूस या नहीं लग रही भूख, आज ही डॉक्टर से लें सलाह, वरना लिवर को हो सकता है नुकसान - what is Liver Cirrhosis - WHAT IS LIVER CIRRHOSIS

What Is Liver Cirrhosis: अगर आपको लिवर सिरोसिस है, तो अपनी समय-समय पर जांच कराएं. इसके अलावा आप कुछ तरीकों से अपने लिवर सिरोसिस का इलाज करा सकते हैं.

Liver Cirrhosis
क्या है लिवर सिरोसिस? (सांकेतिक तस्वीर Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: लिवर सिरोसिस लिवर की गंभीर बीमारियों में से एक है. लिवर सिरोसिस होने पर लिवर में घाव हो जाते हैं. लिवर सिरोसिस हेपेटाइटिस या पुरानी शराब की लत के कारण हो सकता है. अत्यधिक शराब पीने से लिवर सिरोसिस का खतरा सबसे अधिक होता है. अगर किसी को लिवर सिरोसिस हो जाता है, तो उसे समय-समय पर जांच करवानी चाहिए और उसका इलाज करवाना चाहिए.

लिवर सिरोसिस होने पर आपको कुछ संकेत मिलने लगते है. इन्हें आप आसानी से पहचान सकते हैं और इसका इलाज करवा सकते हैं. तो चलिए अब आपको लिवर सिरोसिस के लक्षणों के बारे में बताते हैं, जिनसे आप इसकी पहचान कर सकते हैं.

स्किन या आंखों का पीला होना
स्किन पीला होना या फिर आंखों का पीली होना लिवर सिरोसिस का संकेत हो सकता है. अगर आपको अपनी स्किन, नाखून या आंखों का सफेद हिस्सा पीला दिख रहा है, तो फौरन अपने एक्सपर्ट की राय लें और समय पर इलाज करवाएं.

भूख लगती है कम
लिवर सिरोसिस होने पर कुछ मरीज को भूख कम लगती है. अगर आपको बिना कारण भूख काफी कम लग रही है, तो एक बार अपने लिवर की जांच जरूर करवा लें और अगर कोई समस्या हो तो तुरंत इसका इलाज करवाएं.

थकान और कमजोरी
लिवर सिरोसिस होने पर आपका लिवर बुरी तरह से डैमेज हो सकता है और फिर वे अच्छे से काम नहीं कर पाता. इसके चलते मरीजों को काफी ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है.

सूजन और खुजली
इसके अलावा शरीर में होने वाली सूजन और खुजली भी लिवर सिरोसिस का संकेत हो सकती है. अगर आपको भी ऐसे संकेत मिल रहे हैं तो को लंबे समय तक इग्नोर न करें.

उल्टी होती है महसूस
लिवर से जुड़ी परेशानी होने पर खाना सही ढंग से पच नहीं पाता है. साथ ही खाने पीने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं कई बार मरीजों को मतली और उल्टी जैसा भी महसूस होता है.

यह भी पढे़ं- नॉन-इनवेसिव थेरेपी लिवर कैंसर रोगियों के लिए आशा की नई किरण, जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details