दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

आलू के छिलके का ऐसा इस्तेमाल शायद ही सुना हो आपने, जानेंगे तो चौंक जाएंगे! डेली लाइफ हैक्स में भी उपयोगी - Benefits OF Potato Peel

Benefits Of Potato Peel : एक्सपर्ट्स का कहना है कि आलू के छिलके कई तरह से उपयोगी है, इसमें कई पोषक तत्व होते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हेल्थ लाभ के अलावा इसके कई अन्य उपयोग भी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

BENEFITS OF POTATO PEEL AND POTATO PEEL USES IN DAILY LIFE
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Health Team

Published : Sep 19, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 1:31 PM IST

Benefits Of Potato Peel: हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि रसोई में हम जो कुछ भी फेंक देते हैं, उसके कई उपयोग हैं. इसमें फलों और सब्जियों के छिलके भी शामिल हैं. इसी क्रम में आलू के छिलके के कई उपयोग हैं. इसके अम्लीय गुणों के बारे में कहा जाता है कि यह सफाई करने वाले और कीट नाशक के रूप में काम करता है. आलू के छिलकों का क्या उपयोग है और कैसे उपयोग करें? आइए जानते हैं.

एग्रीकल्चर एंड फूड केमिस्ट्री जर्नल (2018) में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, आलू के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. "आलू के छिलके के अर्क की फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि (Phytochemicals and Antioxidant Activity of Potato Peel Extracts)" पर एक अध्ययन में, BHU के प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार सिंह ने भाग लिया. (संबंधित रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें) ये आंखों के नीचे काले घेरे कम करने में मदद करते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि आलू के छिलके में फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी और विटामिन बी जैसे पोषक तत्व होते हैं. बताया जाता है कि अगर इन्हें खाने में शामिल किया जाए तो ये स्वस्थ रहेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

स्किन की देखभाल : आलू के छिलके को स्किन पर रगड़ने से चेहरे पर होने वाली खुजली और रैशेज से राहत मिलती है. बताया जाता है कि इससे चेहरे के काले धब्बे दूर होते हैं.

छिलके का स्नैक्स: इनके अलावा एक्सपर्ट्स का कहना है कि आलू के छिलकों को स्नैक्स के रूप में भी लिया जा सकता है. इन छिलकों को तलकर (भूनकर) और मसाले डालकर कुरकुरे चिप्स के रूप में खाया जा सकता है. बताया जाता है कि आलू के छिलकों में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है. बताया जाता है कि इससे कब्ज दूर होती है. आलू के छिलकों में मौजूद आयरन एनीमिया से बचाता है.

कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

प्राकृतिक खाद : आधुनिक समय में इनडोर पौधों के लिए केवल प्राकृतिक खाद का ही उपयोग किया जाता है. एक्सपर्ट्स इनमें आलू के छिलके मिलाने का सुझाव देते हैं. बताया जाता है कि आलू के छिलकों में नाइट्रोजन और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों के लिए अच्छी खाद के रूप में उपयोगी होते हैं. एक्सपर्ट्स ने बताया कि आलू के इन छिलकों का इस्तेमाल खाद के रूप में किया जा सकता है.

सफाई: एक्सपर्ट्स का कहना है कि आलू के छिलकों से कई चीजें साफ की जा सकती हैं. खासकर जंग लगे बर्तनों और चांदी को अगर इन छिलकों से रगड़कर धोया जाए तो वे चमक उठेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

जूते की पॉलिश: एक्सपर्ट्स का कहना है कि आलू के छिलके का इस्तेमाल जूतों की पॉलिश करने में किया जा सकता है. बताया जाता है कि आलू के छिलके के अंदरूनी हिस्से को जूतों पर रगड़ने से रगड़ने से गंदगी निकल जाती है और वे साफ हो जाते हैं.

Ref.--www.ncbi.nlm.nih.gov.pharmacological Activity of Chemical Compounds of Potato Peel Waste

डिस्कलेमर: यहां दी गई जानकारी और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह ले लें.

ये भी पढ़ें-

Sorghum Grain Roti : शुगर के मरीज हों या कम वजन और मजबूत हड्डी की है चाहत, सब पूरी कर सकती है कमाल की ये रोटी

Last Updated : Sep 19, 2024, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details