दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जी सिने अवॉर्ड 2024: शाहरुख ने जीता 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट - zee cine awards 2024 winners list

Zee Cine Award 2024 Winners List: जी सिने अवार्ड्स 2024 के विनर्स के अनाउंसमेंट हाल ही में किए गए. जिसमें शाहरुख खान अवॉर्ड नाइट के सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे. सुपरस्टार ने जवान और पठान में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. इसके साथ ही उनकी फिल्म जवान ने सबसे बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर लिए, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट म्यूजिक शामिल है.

Zee Cine Award 2024
जी सिने अवॉर्ड 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 3:10 PM IST

मुंबई:शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता और रानी मुखर्जी को बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. 'जवान' ने बेस्ट फिल्म के साथ ही अन्य कैटेगरी में भी अवॉर्ड जीते. रविवार को मुंबई में आयोजित जी सिने अवार्ड्स 2024 में कई बड़े नाम शामिल हुए. अवॉर्ड शो में शाहरुख खान और सनी देओल से लेकर आलिया भट्ट और कियारा अडवाणी तक हर कोई अपने बेस्ट लुक में नजर आया.

कियारा आडवाणी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड नाइट से अपनी और रानी मुखर्जी की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस के साथ बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. कार्तिक आर्यन ने भी अपनी ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और एक हार्दिक नोट लिखा. उन्होंने परफॉर्मर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता.

  • जी सिने अवार्ड्स 2024 विनर्स लिस्ट:
  • बेस्ट एक्टर (पॉपुलर): जवान और पठान के लिए शाहरुख खान
  • बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर) : श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी
  • बेस्ट एक्टर (व्यूअर्स चॉइस): 'गदर 2' के लिए सनी देओल
  • बेस्ट एक्ट्रेस (व्यूअर्स चॉइस): कियारा आडवाणी (सत्यप्रेम की कथा)
  • परफॉर्मर ऑफ द ईयर: सत्यप्रेम की कथा के लिए कार्तिक आर्यन
  • परफॉर्मर ऑफ द ईयर (फीमेल): खो गए हम कहां के लिए अनन्या पांडे
  • बेस्ट फिल्म - जवान
  • बेस्ट म्यूजिक - जवान
  • बेस्ट वीएफएक्स - रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (जवान)
  • बेस्ट एक्शन - स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रै और टीम (जवान)
  • बेस्ट प्लेबैक संगीत - अनिरुद्ध (जवान)
  • बेस्ट संगीत निर्देशक - अनिरुद्ध (जवान)
  • बेस्ट डायलॉग -सुमित अरोड़ा (जवान)
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) - अरिजीत सिंह (झूमे जो पठान - पठान)
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) - शिल्पा राव (बेशरम रंग - पठान)
  • बेस्ट सॉन्ग - कुमार (चलेया - जवान)
  • बेस्ट कोरियोग्राफी: बॉस्को मार्टिस (झूमे जो पठान - पठान)
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - मनीष मल्होत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
  • बेस्ट स्टोरी- एटली (जवान)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 11, 2024, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details