दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन से टूटे संगीतकार और गायक, बॉलीवुड-साउथ सेलेब्स पर भी टूटा दुखों का पहाड़ - ZAKIR HUSSAIN DEATH

दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर एआर रहमान से बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक के स्टार्स ने शोक जताया है.

Zakir Hussain Death
दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 5 hours ago

हैदराबाद: तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. संगीत और कला के क्षेत्र में अब वह भारत की धरोहर बनकर रह गए हैं. जाकिर हुसैन का निधन सैन फ्रांसिस्को में हुआ है. वहां, एक अस्पताल में तबला वादक का इलाज चल रहा था. वहीं, जाकिर हुसैन यहां आईसीयू में भर्ती थे और ज्यादा तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया. वहीं, जाकिर हुसैन के निधन पर देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है और वहीं बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर्स भी जाकिर हुसैन को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

तबला वादक जाकिर हुसैन के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor Instastory)

संगीत के कलाकारों पर टूटा दुखों का पहाड़

संगीत की दुनिया से सोनू निगम से म्यूजिक के सरताज एआर रहमान ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. संगीत की दुनिया में भजन सम्राट अनुप जलोटा, एआर रहमान, ग्रैमी अवार्ड विनर संगीतकार रिकी केज और साउथ सिनेमा के संगीतकार थामन एस ने सोशल मीडिया पर आकर दिग्गज तबला वादक को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, जाकिर हुसैन के निधन से सिंगर सोनू निगम को बड़ा धक्का लगा है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, जाकिर भाई यह क्या है? इससे पता चलता है कि सोनू और जाकिर के बीच संगीत का कितना गहरा रिश्ता था. थामन ने लिखा है, आपकी आत्मीा को शांति मिले.

सेलेब्स ने दी नम आखों से दी श्रद्धांजलि

करीना कपूर खान ने जाकिर हुसैन के निधन पर इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'मिस्टीरियो फॉरएवर'. साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने अपने जाकिर हुसैन को अपने एक्स हैंडल पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ तबला बजाने की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, जाकिर भाई, बहुत जल्द हमें छोड़ दिया, आपकी कला के हम आभारी हैं, गुडबाय और धन्यवाद'. अक्षय कुमार ने लिखा है, उस्ताद जाकिर हुसैन साहब के निधन के बारे में जानकर बहुत दिल दुखा, वह हमारे देश के संगीत के खजाने की धरोहर हैं और हमेशा रहेंगे, ओम शांति'. साउथ एक्ट्रेस और नेशनल अवार्ड विनर एक्ट्रेस नित्या मेनन की भी जाकिर हुसैन के निधन पर आंखें नम हो गई है. नित्या ने लिखा है, आपकी आत्म को शांति मिले मिस्टीरियो, जहां भी जाओगे आपका संगीत ही गूंजेगा'. साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने भी जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मोहनलाल ने लिखा है, आप तो चले गए, लेकिन संगीत की दुनिया में एक गहरा दर्द छोड़ गए, आपकी धुनों ने देश और दुनिया के दिलों के जोड़ा है, आपके चाहने वाले और फैमिली के प्रति मेरी संवेदनाए'.

बता दें, अब संगीत से इंडियन सेलेब्स तक लेजेंड्री तबला वादक के निधन से कलाकारों के बीच गहरा शोक है और वो नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में चल रहा था इलाज - USTAD ZAKIR HUSSAIN DEATH

ABOUT THE AUTHOR

...view details