हैदराबाद: तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. संगीत और कला के क्षेत्र में अब वह भारत की धरोहर बनकर रह गए हैं. जाकिर हुसैन का निधन सैन फ्रांसिस्को में हुआ है. वहां, एक अस्पताल में तबला वादक का इलाज चल रहा था. वहीं, जाकिर हुसैन यहां आईसीयू में भर्ती थे और ज्यादा तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया. वहीं, जाकिर हुसैन के निधन पर देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है और वहीं बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर्स भी जाकिर हुसैन को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
संगीत के कलाकारों पर टूटा दुखों का पहाड़
संगीत की दुनिया से सोनू निगम से म्यूजिक के सरताज एआर रहमान ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. संगीत की दुनिया में भजन सम्राट अनुप जलोटा, एआर रहमान, ग्रैमी अवार्ड विनर संगीतकार रिकी केज और साउथ सिनेमा के संगीतकार थामन एस ने सोशल मीडिया पर आकर दिग्गज तबला वादक को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, जाकिर हुसैन के निधन से सिंगर सोनू निगम को बड़ा धक्का लगा है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, जाकिर भाई यह क्या है? इससे पता चलता है कि सोनू और जाकिर के बीच संगीत का कितना गहरा रिश्ता था. थामन ने लिखा है, आपकी आत्मीा को शांति मिले.
सेलेब्स ने दी नम आखों से दी श्रद्धांजलि