मुंबई: 'कहते हैं सोना जितना तपता है...उतना प्रखर निखरता है'. यानि जिंदगी में आप जितनी तपिश झेलकर मेहनत करोगे आपका टैलेंट या काम भी उतना ही चमकेगा. ये कहावत उन बॉलीवुड एक्टर्स पर एकदम फिट बैठती है जिन्हें सीधा-सीधा या बना-बनाया कुछ नहीं मिला. बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं उन कलाकारों की जिन्होंने थिएटर से अपने करियर की शुरूआत की और आज अपने टैलेंट का लोह मनवा रहे हैं. जिनसे आज के नए एक्टर्स अपनी इंस्पिरेशन के रूप में देखते हैं और हर फिल्ममेकर का ख्वाब होते हैं. तो आइए आज वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर पढ़ते हैं इन दिग्गजों के किस्से...
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी एक्टिंग के करोड़ों लोग कायल हैं. वे ऐसे एक्टर्स में शुमार हैं जो अपनी आंखों से भी बात करने का हुनर रखते हैं. शाह ने अपने करियर की शुरूआत थिएटर से की थी. जिसके बाद उन्होंने स्पर्श, इकबाल, आक्रोश, मोहरा, अ वेडनेस डे, द डर्टी पिक्चर समेत कई फिल्मों में उम्दा अभिनय के दम पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनकी पत्नी रत्ना पाठक भी एक थिएटर आर्टिस्ट रही हैं और उन्होंने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में शानदार काम किया है. नसीर ने कई अवॉर्ड जीतने के साथ ही लोगों का दिल भी जीता है.
ओम पुरी
ओम पुरी की एक्टिंग के लाखों लोग कायल हैं. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा पिक्चर्स कीं. जिनमें मेरे बाप पहले आप, देहली 6, ढोल, मालामाल वीकली, चुप चुप के, डॉन, कलयुग जैसी फिल्में हैं. ओम पुरी ने थिएटर से शुरूआत कर सिनेमा जगत में कई ऊचाईयां हासिल की है.
इरफान खान
इरफान खान उन एक्टर्स में शुरूआत है जिन्हें नेचुरल और सरल एक्टर के तौर पर देखा जाता है. इरफान खान को स्क्रीन पर देखना ही सुकून से भर देता है. उन्होंने रविंद्र मंच से अपने करियर की शुरूआत की थी. आज वे इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके अभिनय की लौ करोड़ों लोगों के दिलों में जल रही है.
अनुपम खेर-सतीश कौशिक