दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड में हो गया था विवेक ओबेरॉय का बायकॉट, एक्टर का खुलासा, बताया किसने की थी मदद - vivek oberoi akshay kumar

Vivek Oberoi : फिल्म दम में दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा आया था कि उनका बायकॉट हो रहा था और वह आत्महत्या करने जा रहे थे. लेकिन इस बॉलीवुड सुपरस्टार ने उनकी जान बचा ली.

बॉलीवुड
बॉलीवुड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 10:58 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी निजी और पर्सनल लाइफ पर बड़े खुलासे कर रहे हैं. विवेक को हाल ही में रोहित शेट्टी की डेब्यू ओटीटी सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था. इस बीच विवेक ने अपने लाइफ के डार्क फेज पर खुलकर बोले. एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह आत्महत्या करना चाहते थे और अब एक्टर ने खुलासा किया है कि जब वह बॉलीवुड में बॉयकॉट का दंश झेल रहे थे तो अक्षय कुमार ने उनका साथ दिया.

विवेक ने बताया कि अक्षय अपने दोस्तों को खूब अहमियत देते हैं. विवेक ने बताया कि वह जब वह तनाव से लड़ रहे थे और उनके करियर का बैंड बजा हुआ था. एक्टर ने आगे बताया कि उनके पास करने को कुछ नहीं था और फिर एक दिन उनके पास एक्टर अक्षय कुमार का फोन आया और उन्होंने बताया कि वह बहुत डिप्रेशन में हैं, इतना सुनने के बाद अक्षय कुमार आधे घंटे में उनके घर पहुंच गए थे.

विवेक ने अपनी सारी समस्या अक्षय कुमार को बताई और फिर अक्षय ने कहा है कि मेरे पास कई इवेंट आते हैं और बिजी होने के चलते में उन्हें नहीं कर पाता हूं, इसलिए मेरे पास अब फिल्म से हटकर अलग कोई काम आता है तो मैं उसे तुम्हें करने के लिए दे दूंगा', इसके बाद विवेक के करियर की गाड़ी पटरी पर आई और उन्हें काम मिलने लगा. विवेक ने बताया कि इसके बाद से उन्हें उनके काम के लिए अवार्ड्स भी मिले.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details