मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी निजी और पर्सनल लाइफ पर बड़े खुलासे कर रहे हैं. विवेक को हाल ही में रोहित शेट्टी की डेब्यू ओटीटी सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था. इस बीच विवेक ने अपने लाइफ के डार्क फेज पर खुलकर बोले. एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह आत्महत्या करना चाहते थे और अब एक्टर ने खुलासा किया है कि जब वह बॉलीवुड में बॉयकॉट का दंश झेल रहे थे तो अक्षय कुमार ने उनका साथ दिया.
विवेक ने बताया कि अक्षय अपने दोस्तों को खूब अहमियत देते हैं. विवेक ने बताया कि वह जब वह तनाव से लड़ रहे थे और उनके करियर का बैंड बजा हुआ था. एक्टर ने आगे बताया कि उनके पास करने को कुछ नहीं था और फिर एक दिन उनके पास एक्टर अक्षय कुमार का फोन आया और उन्होंने बताया कि वह बहुत डिप्रेशन में हैं, इतना सुनने के बाद अक्षय कुमार आधे घंटे में उनके घर पहुंच गए थे.