मुंबई:हंसी एक नेचुरल क्रिया होती है, लेकिन बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के लिए यह एक बीमारी है. जी हां ये हम नहीं बल्कि अनुष्का ने खुद बताया है. एक पुराने वीडियो इंटरव्यू में, शेट्टी ने खुलासा किया कि वह एक दुर्लभ हंसने की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण एक बार हंसना शुरू करने के बाद उन्हें रोकना असंभव हो जाता है. उन्होंने खुलासा किया कि, 'मुझे हंसने की बीमारी है, आप इसको जानकर हैरान हो सकते हैं. क्या हंसना एक समस्या है?' हां मेरे लिए है. अगर मैं हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक नहीं रुक पाती. उनके मुताबिक इसकी वजह से उन्हें शूटिंग में बहुत दिक्कत होती है और कई बार उन्हें शूटिंग रोकनी भी पड़ती है.
क्या है ये Laughing Disease?
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने बताया, 'हंसने की बीमारी' को चिकित्सकीय भाषा में स्यूडोबुलबार इफेक्ट कहा जाता है. स्यूडोबुलबार इफेक्ट से ग्रसित लोगों में ये लक्षण देखे जाते हैं- अचानक हंसना या रोना, कई देर तक हंसना ना रुकना. कई न्यूरोलॉजिकल रोग, जैसे मोटर न्यूरॉन डिजीज (एमएनडी)/एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (एएलएस), मल्टीपल स्केलेरोसिस (एमएस), ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर, या दर्दनाक मस्तिष्क की चोट, स्यूडोबुलबार इफेक्ट इसका कारण बन सकते हैं. कुमार ने आगे बताया, 'हँसने की बीमारी को एक मानसिक बीमारी समझ लिया जा सकता है, हालांकि ऐसा है नहीं. चूंकि इसके लक्षण इमोशनल दिखाई देते हैं और कारण ब्रेन डिस्फंक्शन से रिलेटेड है इसीलिए इसे एक न्यूरोसाइकिएट्रिक बीमारी माना जाता है.