दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: जब कृति सेनन ने कहा- 'मुंबई में मोमो नहीं मिलते', शाहिद कपूर का आया ये रिएक्शन - कृति सेनन मोमोज

Kriti Sanon Momos: कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया- एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' के प्रमोशन इवेंट में पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि मुंबई में मोमो नहीं मिलते. यह सुनते ही शाहिद कपूर ने कुछ इस तरह से रिएक्ट किया है. देखें...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 8:06 PM IST

मुंबई: कृति सेनन और शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया- एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' के प्रमोशन में व्यस्त है. आज, 1 फरवरी को दोनों स्टार फिल्म के प्रमोशन के लिए इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान कृति सेनन दिल्ली के मोमो को मिस किया और कहा कि उन्हें मुंबई में मोमो नहीं मिलते. इस पर शाहिद कपूर रिएक्शन सामने आया है.

पैपराजी ने कृति सेनन और शाहिद की आगामी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन इवेंट का वीडियो साझा किया है. वीडियो में कृति सेनन को दिल्ली की मोमो मिस करती दिख रही है. कृति कहती है, 'हर दिल्ली वाला जाना है कि मुंबई में मोमोज नहीं मिलते हैं'. इतना कहते ही एक्ट्रेस हंस पड़ती हैं. इसी बीच शाहिद कपूर कहते है, 'ये मोमो का क्या सीन है?'.

शाहिद कहते हैं, 'ये सेम चीज सुना है, 'बॉम्बे में मोमोज नहीं मिलते हैं. ये डील है.' इस पर कृति अपने स्टेटमेंट पर सफाई देते हुए कहती हैं, 'रेहड़ी वाले मोमोज और चटनी.' शाहिद कहते हैं, 'मोमोज बहुत बड़ी वाली डील है'. एक्ट्रेस कहती हैं, 'मैं दिल्ली गर्ल हूं. मै दिल्ली गई और जब मैंने कहा कि बॉम्बे में मोमोज नहीं मिलते. मेरे कहने का मतलब यही था.'

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है. फिल्म में शाहिद एक रोमांटिक लड़के का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक रोबोट से प्यार हो जाता है. फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details