मुंबई:जल्द ही माता-पिता बनने वाले वरुण धवन और नताशा दलाल ने आखिरकार रकुल और जैकी के आनंद कारज के बाद गोवा को अलविदा कह दिया है. जो पिछले 2 दिनों से गोवा में हैं, ऐसा लगता है कि यह कपल जैकी और रकुल की शादी की पार्टी और फेरों में शामिल नहीं होगा. जैसा कि हमने आपको बताया था कि यह कपल 2 तरीके से विवाह करेंगे. पहला आनंद कारज और एक सिंधी रिती रिवाज से कपल शादी करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद कारज सेरेमनी हो चुकी है और कपल फेरे लेने के लिए तैयार हो रहे हैं.
जैकी और रकुल सिख रीति-रिवाज में आनंद कारज करने के बाद शादीशुदा हो गए हैं. आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह सिख कल्चर से हैं इसीलिए आनंद कारज से विवाह होने के बाद कपल परिणय सूत्र में बंध गया है. अब वे सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेंगे, क्योंकि जैकी सिंधी हैं. उसके बाद तकरीब कपल सात फेरे लेंगे. रकुल और जैकी की शादी के लिए फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां गोवा पहुंची जिनमें आदित्य -अनन्या, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, वरुण धवन-नताशा दलाल, शिल्पा शेट्टी, अर्जुन कपूर, डेविड धवन, भूमि पेडनेकर, ईशा देओल शामिल हैं. गोवा में शादी करने के बाद कपल बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित करेंगे.