हैदराबाद: 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एनटीआर के बर्थडे के पहले ही फैंस ने उन्हें जबरदस्त तोहफा दिया है. दरअसल एनटीआर के फैंस उनके बर्थडे से पहले हैदराबाद में ब्लड डोनेशन कैंपेन चला रहे हैं.
फैंस ने चलाया ब्लड डोनेशन अभियान
थैलेसीमिया और सिकल सेल सोसाइटी के मोहम्मद जली ने कहा, 'मैं थैलेसीमिया और सिकल सेल सोसाइटी वुप्पाला वेंकैया मेमोरियल ब्लड बैंक से आया हूं. आज हैदराबाद में जूनियर एनटीआर के फैंस ने एक ब्लड डोनेशन कैंपेन ऑर्गेनाइ किया. चिलचिलाती गर्मी के कारण हमने 100 - 150 यूनिट का अनुमान लगाया था, लेकिन हमारे पास एनटीआर जूनियर के फैंस की संख्या काफी अच्छी है. जिन्होंने आकर ब्लड डोनेशन किया. हमारे पास 300 यूनिट्स की बहुत अच्छी उपस्थिति थी. सारा रक्त थैलेसीमिया एवं सिकल सेल सोसायटी को दान किया जाएगा. इस शिविर से 300 थैलेसीमिया रोगियों को मदद मिलेगी.