मुंंबई: मलाइका अरोड़ा ने 11 सितंबर को अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया. बीते गुरुवार 12 को एक्ट्रेस ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. इस मुश्किल समय में मलाइका के एक्स हसबैंड और खान परिवार के लगभग सभी लोग उनके साथ थे. अनिल मेहता को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग सांताक्रूज क्रिमेटोरियम सेंटर पहुंचे थे. ऐसे में मौके पर मौजूद पैपराजी हर पल कैमरे में कैद कर लोगों तक खबर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में विजय वर्मा ने मलाइका और उनके प्राइवेसी को लेकर मीडिया से अनुरोध किया है.
गुरुवार 12 सिंतबर को विजय वर्मा ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर मलाइका अरोड़ा और उनकी फैमिली के लिए एक पोस्ट शेयर किया. इस में पोस्ट में एक्टर ने फोल्डेड हैंड इमोजील के साथ लिखा है, 'प्लीज, शोक में डूबे परिवार को अकेला छोड़ दें. वैसे भी उनके लिए यह आसान नहीं है. थोड़ा तो ग्रेस रखो मीडिया वालों'.
इससे पहले बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने मलाइका के समर्थन में आगे आए थे. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, 'रोते हुए लोगों के चेहरे के सामने कैमरा तानना सबसे असंवेदनशील बात है. प्लीज, मानवता मत भूलो. ये सोचें कि आप लोग क्या कर रहे हैं या ऐसा करते समय कोई और क्या कर रहा है. मैं समझता हूं कि ये आपका काम है, लेकिन कभी-कभी कोई दूसरा इंसान आपके इस बर्ताव से नाखुश हो सकता है. प्लीज, मानवता दिखाए.'