हैदराबाद : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी कथित लव रिलेशनशिप से भी चर्चा में रहते हैं. विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द फैमिली स्टार्स' चर्चा में हैं. इस फिल्म के प्रमोशन में विजय देवरकोंडा जुट चुके हैं. 'द फैमिली स्टार' आगामी 5 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ खूबसूरत एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं, 'द फैमिली स्टार' के प्रमोशन पर एक्टर ने अपनी फैमिली भी बढ़ाने की बात कही है.
विजय देवरकोंडा के फैंस इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि वह साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं. हालांकि कपल ने अपनी तक अपनी रिलेशनशिप फ्रंट फुट पर आकर नहीं बोला है, लेकिन इस स्टार कपल के चर्चे लंबे हैं. अब फिल्म द फैमिली स्टार की प्रमोशन पर एक्टर ने अपनी फैमिली बढ़ाने की बात कही है.