हैदराबाद: विक्की कौशल ने फिल्म 'स्त्री 2' की अपार सफलता के बीच बड़ा खुलासा किया है. विक्की कौशल ने खुलासा किया है कि फिल्म 'स्त्री' फ्रेंचाइजी के लिए राजकुमार राव से पहले 'बिक्की' का रोल उन्हें ऑफर हुआ था. विक्की ने यह भी बताया कि जब स्त्री के लिए उन्हें ऑफर आया तो वह फिल्म मनमर्जियां साइन कर चुके थे. फिल्म मनमर्जिया विक्की कौशल के करियर की फ्लॉफ फिल्मों में से एक है और वहीं, 'स्त्री' फ्रेचाइंजी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नये-नए इतिहास लिख रही है.
विक्की कौशल ने क्यों ठुकराया ऑफर
विक्की कौशल ने बताया कि वह उन्हें फिल्म स्त्री छोड़ने का अफसोस आज भी है. वहीं, जब विक्की कौशल ने स्त्री को ठुकरा दिया तो बिक्की वाला रोल राजकुमार राव की झोली में चला गया. बता दें, स्त्री साल 2018 में बनी थी और छह साल बाद फिल्म का सीक्वल आया है. फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने शानदार काम किया है.
स्त्री 2 में एक-एक किरदार बेमिसाल
ऐसा नहीं है कि फिल्म में बस राजकुमार राव और श्रद्धा ने रंग जमाया है. पंकज त्रिपाठी के रोल रुद्रा भैया, अभिषेक बनर्जी 'जना' और अपारशक्ति 'बिट्टू' बनकर दर्शकों को खूब हंसा रहे हैं. वहीं, फिल्म में जम्मू कश्मीर पुलिस में कॉन्सेटबल सुनील कुमार के सरकटे के रोल ने फिल्म को हॉरर बनाने का काम किया है. फिल्म में एक-एक रोल अपने हिसाब से खूब हंसा रहे है और अपने आप में हिट भी है.
स्त्री 2 का कलेक्शन