दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विक्की कौशल ने '12वीं' फेल को बताया साल की बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के लिए बोले- मिलकर गले लगना...

Vicky Kaushal on 12th Fail: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल की खूब तारीफ की. उन्होंने इस फिल्म को साल की बेस्ट फिल्म बताया.

Vicky Kaushal-12th fail
विक्की कौशल-12वीं फेल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 8:12 PM IST

मुंबई:विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी और विक्रांत मैसी स्टारर 12वीं फेल को फैंस और क्रिटीक्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोगों की सराहना भी मिल रही है. आलिया भट्ट, विद्या बालन, अनिल कपूर, फरहान अख्तर, अनुराग कश्यप जैसे सितारों के बाद अब विक्की कौशल ने भी इस फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने 12वीं फेल को साल की बेस्ट फिल्म का टैग दिया है, साथ ही फिल्म में काम करने वाले कलाकारों और और पूरी टीम को सैल्यूट किया.

विक्की कौशल ने की 12वीं फेल की तारीफ

'12वीं फेल साल की बेस्ट फिल्म': विक्की कौशल

उन्होंने 12वीं फेल के पोस्टर को अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा,'स्पीचलेस, बहुत रोया पर दिल खुश हो गया. बेस्ट फिल्म, बेस्ट परफॉर्मेंस, और बेस्ट स्टोरी ऑफ द ईयर. हैट्स ऑफ टू विधु विनोद चोपड़ा. जल्दी मिलकर गले लगना है. बहुत ही इंस्पायरिंग परफॉर्मेंस. पूरी कास्ट एंड क्रू और टेक्निशियन को मेरा सेल्यूट, क्या फिल्म है'. विक्की से पहले कई बॉलीवुड हस्तियां इस फिल्म की तारीफ कर चुकी है. वहीं इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटीक्स और ने भी बहुत प्यार दिया. वहीं 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

टीम को किया सैल्यूट

12वीं फेल रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, इसे विधु विनोद चोपड़ा ने डायेरक्ट किया है. वहीं इसमें विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया है. विक्रांत के साथ ही इसमें मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, प्रियांशु चटर्जी जैसे कलाकारों ने खास रोल प्ले किया है. 12वीं फेल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 29 दिसंबर को यह ओटीटी पर रिलीज की गई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details