दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड 2023 से सम्मानित होंगे दिग्गज एक्टर अशोक सराफ, एकनाथ शिंदे सरकार ने किया ऐलान - महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड 2023

Ashok Saraf honoured with Maharashtra Award : बॉलीवुड के साथ ही मराठी में शानदार काम करने वाले दिग्गज एक्टर अशोक सराफ को एकनाथ शिंदे सरकार महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड 2023 से सम्मानित करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 10:37 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल और दिग्गज एक्टर अशोक सराफ को महाराष्ट्र सरकार कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड 2023 से सम्मानित करेगी. यह घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर महाराष्ट्र सीएम ने एक्टर को बधाई दी है. मराठी सिनेमा में बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले अशोक सराफ ने 250 से अधिक फिल्में की हैं. इसके साथ ही एक्टर ईटीवी भारत से अपनी खुशी भी शेयर की है.

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने दी अशोक सराफ को बधाई
एक्स पर सीएमओ महाराष्ट्र ने पोस्ट शेयर कर लिखा 'दिग्गज मराठी फिल्म और थिएटर अभिनेता अशोक सराफ को कला के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड 2023 के लिए अनाउंस किया गया है. मुख्यमंत्री ने अशोक सराफ से बात की और उन्हें बधाई दी है. उन्होंने अशोक सराफ को बधाई देते हुए कहा है कि 'आपने अपने अभिनय से न केवल कॉमेडी बल्कि गंभीर से लेकर खलनायक रोल के भी कई शेड्स को शानदार तरीके से निभाया और दर्शकों के बीच छाए रहे.

अशोक सराफ ने कहा- मैं बहुत खुश हूं
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार की घोषणा के बाद एक्टर अशोक सराफ ने 'ईटीवी भारत' से बात की. इस दौरान एक्टर ने कहा कि 'मुझे बहुत खुशी हो रही है और यह मेरे लिए बहुत खुशी की खबर है. अशोक सराफ का नाम पद्म पुरस्कार के लिए चर्चा में था. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार पद्म पुरस्कार से कम प्रतिष्ठित नहीं है, इसलिए यह पुरस्कार मिलना बहुत ही खुशी की बात है.

सिंघम समेत इन सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं अशोक सराफ
बता दें कि अशोक सराफ ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब सफल फिल्में की हैं. इसके साथ ही एक्टर हिंदी टीवी शोज में भी नजर आए. उनकी सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक बेहद लोकप्रिय शो 'हम पांच' में 5 बेटियों के पिता की भूमिका थी. 90 के दशक के कई बच्चे आज भी इस धारावाहिक के साथ अपनी पुरानी यादें ताजा करते हैं. अन्य टेलीविजन शो 'नैना ओ नैना' और 'ये छोटी बड़ी बातें' में भी एक्टर नजर आए. अशोक सराफ ने 'सिंघम', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'बाजीगर' जैसी 50 से ज्यादा सुपरहिट हिंदी फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें:विक्रांत मैसी ने '12वीं फेल' के 'असली हीरो' आईपीएस मनोज शर्मा संग शेयर किया फिल्मफेयर अवॉर्ड , देखें तस्वीर
Last Updated : Jan 30, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details