मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की सुनामी के बीच जॉन अब्राहम की वेदा और अक्षय कुमार की खेल खेल में पस्त पड़ गई है. दोनों फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी-अपनी ओर खींचने में जुटी हुई हैं. दोनों फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और आज चौथा दिन है. वेदा और खेल खेल में के चौथे दिन की शुरुआती कमाई का रिपोर्ट सामने आ गया है.
आज 18 अगस्त को वेदा और खेल खेल में बमुश्किल से 10 करोड़ का आंकड़ा छू पाई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ने बताया कि शनिवार, 17 अगस्त को, जहां 'वेदा' ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार 2.40 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 'खेल खेल में' ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और 2.85 करोड़ रुपये कमाए. तीन दिनों के बाद, रिलीज के चौथे दिन जहां 'वेदा' 10.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, वहीं अक्षय कुमार की कॉमेडी-ड्रामा जैसे-तैसे 10.68 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाई है.