दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वरुण धवन ने अमित शाह को कहा 'देश के हनुमान', गृह मंत्री से पूछा 'रावण और राम में अंतर' - VARUN DHAWAN

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की. एक्टर ने सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीर पोस्ट की है. देखें फोटो...

Varun Dhawan met Amit Shah
अमित शाह से मिले वरुण धवन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 6 hours ago

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी एक्शन फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन में व्यस्त हैं. बीते शनिवार को फिल्म के प्रमोशनल के लिए एक इवेंट में शामिल हुए. इस इवेंट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गेस्ट के तौर पर शामिल हुए है. इस इवेंट में मंत्री से कई सावल किए गए. इन सवालों में वरुण धवन के भी सवाल शामिल थे. इस दौरान वरुण धवन ने अमित शाह को 'देश का हनुमान' कहा. इस इवेंट के बाद वरुण धवन ने आज, 15 दिसंबर को मंत्री के साथ खास मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने इसे स्पेशल कैप्शन के साथ जोड़ा है.

आज, रविवार को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'इनके सामने तो हम सब 'बेबी' हैं. दिल्ली में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलकर बहुत खुशी हुई'.

फोटो में ब्राउन जैकेट, 'बेबी जॉन' नाम की व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में वरुण धवन को अमित शाह के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'राजनीति का शाह विद बॉलीवुड का नया बादशाह'. वहीं, अन्य फैंस ने पोस्ट पर प्यार बरसाया है.

बीते शनिवार को वरुण धवन उसी इवेंट में पहुंचे थे, जहां अमित शाह गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. मंच पर बैठे अमित शाह से वहां मौजूद लोगों ने सवाल किए. इस दौरान वरुण धवन ने भी मंत्री से सवाल किया.

भगवान राम और रावण में अंतर क्या अंत- वरुण धवन
वरुण धवन अमित शाह से भगवान राम और रावण में अंतर पूछते हैं. वरुण पूछते हैं- 'आपने जो भी (इवेंट में) बोला, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ. मैं जानना चाहता था कि भगवान राम और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या है?'.

इस पर अमित शाह कहते हैं, 'कुछ लोगों के लिए खुद की रूचि धर्म (कर्तव्यों) से डिसाइड होता है. धर्म मतलब ड्यूटी कि मुझे ये करना चाहिए या नहीं. कुछ लोगों के लिए धर्म खुद के लिए इंटरेस्ट के लिए डिसाइड होता है. ये फर्क है राम और रावण में. राम धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे. रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने का प्रयास किया'.

अहंकार पर बोले वरुण धवन
इस बीच वरुण धवन कहते हैं, 'क्योंकि सर आपने अहंकार पर बोला था, इसलिए मेरे दिमाग और दिल में एक चीज आई थी कि जो रावण था उसे ज्ञान का अहंकार था और जो भगवान राम थे उन्हें अहंकार का ज्ञान था'. इस पर अमित शाह कहते हैं, 'ये दोनों भी धर्म की परिभाषा में ही आ जाता हैं'.

वरुण धवन अमित शाह को दिया 'हनुमान' का दर्जा
वरुण धवन आगे कहते हैं, 'सर मैं एक और चीज कहना चाहता हूं, क्योंकि मैंने आपको लाइव देखा है, बहुत बार टीवी पर देखा है. जैसा कि राहुल ने कहा कि वो आपको पॉलिटिक्स के चाणक्य कहते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि ये वास्तव में देश के हुनमान हैं. जो निःस्वार्थ देश की सेवा कर रहे हैं. इतनी सफाई से कोई एक्टर भी लाइन नहीं बोल सकता है, जो हम लोग सीखें हुए लाइन बोलते हैं. लेकिन इतनी सफाई से लाइन जब निकलता है तो ये आपके दिल से निकल रहा है'.

'बेबी जॉन' के बारे में
'बेबी जॉन' की बात करें तो इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कैलीस ने किया है. यह एटली की 2016 की तमिल फिल्म थेरी का रूपांतरण है. फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जारा ज्याना और जैकी श्रॉफ हैं.

वरुण धवन की आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. यह डीसीपी सत्य वर्मा आईपीएस उर्फ ​​बेबी जॉन की कहानी है, जो अपनी मौत का ड्रामा करता है. एक घटना के बाद वह केरल में अपनी बेटी खुशी की परवरिश करता है और वहीं हंसी-खुशी रहता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details