हैदराबाद : साउथ की सुपरहीरो फिल्म हनु-मैन में एक्टर तेजा सज्जा की बहन का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार शादी करने जा रही हैं. इस बाबत एक्ट्रेस अपनी शादी के कार्ड खुद बांट रही हैं. कई सुपरस्टार को अपनी शादी का न्योता देने के बाद अब वरलक्ष्मी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को अपनी शादी का कार्ड दिया है. एक्ट्रेस अपने मंगेतर निकोलस सचदेव और माता-पिता के साथ पीएम मोदी को अपनी शादी का न्योता देने पहुंची थीं.
तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करने वालीं वरलक्ष्मी सरथकुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उनको शादी में न्योता देने की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के पिता और राजनेता आर.सरथकुमार और मां राधिका सरथकुमार भी मौजूद थे.
वरलक्ष्मी सरथकुमार ने पीएम मोदी संग अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'प्रधानमंत्री जी से मिलना हमारा सौभाग्य है, हमनें उन्हें हमारी शादी के रिसेप्शन के लिए न्योता दिया है, विनम्रता और स्वागत के लिए आपका धन्यवाद, बिजी शेड्यूल के बाद भी हमारे साथ समय बिताने के लिए आपका शुक्रिया, इस मुलाकात के लिए मां-पापा आपका भी शुक्रिया'.
बता दें, वरलक्ष्मी सरथकुमार और निकोलस सचदेव की शादी में कई वीआईपी सेलेब्स गेस्ट भी आने वाले हैं. वरलक्ष्मी ने इससे पहले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अल्लू अर्जुन को अपनी शादी का कार्ड दिया था.
कब है शादी?