वैलेंटाइन वीक 2024: इस वैलेंटाइन जरुर देखें प्यार का सही मतलब समझाती ये 5 फिल्में - valentine week 2024
Valentine Special: फरवरी महीना वसंत के साथ ही एक और मौसम लेकर आता है प्यार का मौसम. जिसका एक पूरा हफ्ता प्यार के स्पेशल दिनों के साथ चलता है. हमारी जिंदगी में हम प्यार के अलग-अलग रंग ज्यादातर फिल्मों में ही देखते और सीखते हैं, अगर ये कह दें कि कभी-कभी फिल्में ही हमें प्यार का सही मतलब सीखा देती हैं तो यह कहना भी गलत नहीं होगा. तो आइए आपको बताते हैं 5 ऐसी फिल्मों के बारे में जिन्हें देखकर आप भी आसानी से समझ सकते हैं कि प्यार के सही मायने क्या होते हैं...
मुंबई:वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है, इस मौके पर अगर आप कोई फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं 5 ऐसी फिल्मों के बारे में जो आपको प्यार को लेकर सही मायने तो सीखाएंगी ही साथ ही जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने के लिए मोटिवेट भी करेंगी. तो आइए देर किस बात की आपको रूबरू करवाते हैं उन खास लव स्टोरीज से...
1. 12th फेल:
विक्रांत मैसी स्टारर 12th फेल हाल ही में रिलीज हुई. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो आईएसएस बनने का सपना देखता है. वहीं विक्रांत की गर्लफ्रेंड उनका सपना पूरा करने में शुरू से आखिरी तक उनकी मदद करती हैं और जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ देती है. इस फिल्म की स्टोरी ने केवल क्रिटिक्स की तारीफ बटोरी बल्कि दर्शकों का दिल भी जीता.
2. शेरशाह
शेरशाह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो फौज में जाना चाहता है कॉलेज की एक लड़की से उसे प्यार होता है जो उसका हर उतार चढ़ाव में साथ देती है. फौज में भर्ती होने के बाद भी लड़की उसका इंतजार करती है. यह फिल्म एक बायोपिक है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया. जो एक युद्ध के दौरान शहीद हो जाते हैं. वहीं उनकी मंगेतर डिंपल कभी किसी ओर से शादी नहीं करती हैं. यह फिल्म आपको सच्चे प्यार का मतलब सीखाती है, साथ ही यह भी सीख देती है कि प्यार कैसे निभाया जाता है.
3. मैरीकॉम
'मैरीकॉम' एक बायोपिक फिल्म है जो 8 बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकी हैं, हमने कई बार शादी के बाद परिवार की वजह से लड़कियों को अपने करियर से समझौता करते हुए देखा है. लेकिन मैरीकॉम की कहानी इसके एकदम अपोजिट है. शादी होने के बाद भी मैरिकॉम अपनी जिद नहीं छोड़ती, ना ही मां बनने के बाद उनका हौसला कम होता है और इन सबमें उनका साथ देते हैं उनके हसबैंड. मैरीकॉम की स्टोरी हमें सीख देती है कि एक सच्चा प्यार आपको कभी आगे बढ़ने से रोकता नहीं है बल्कि आपके सपनों को पूरा करने में आपकी पूरी मदद करता है.
4. बर्फी
रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज स्टारर बर्फी एक सिंपल लेकिन ब्यूटिफुल लव स्टोरी है. इस फिल्म में रणबीर का किरदार गुंगा और बहरा रहता है वहीं प्रियंका का कैरेक्टर में भी कुछ फिजिकली कमिंयां होती हैं लेकिन दोनों के बीच होने वाला गुनगना प्यार आपको सही और गलत प्यार के बीच अंतर जरुर सीखा देगा.
5. सीता रामम्
दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर सीता रामम् दो अलग-अलग बैंकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले दो लोगों की लव स्टोरी है. जिसमें दुलकर एक सेना में फौजी होते हैं वहीं सीता जो कि मृणाल ठाकुर का कैरेक्टर है एक प्रिंसेस होती हैं. दोनों के बीच चिट्ठीयों के माध्यम से प्यार होता है लेकिन दो देशों की दुश्मनी के बीच वो प्यार पूरा नहीं हो पाता. सीता रामम् की कहानी बाहर से देखने में एक सुनी सुनाई कहानी लगती है लेकिन फिर भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है.