दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सरफिरा', 'इंडियन 2' और 'मिर्जापुर 3' समेत जुलाई में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट - Upcoming Movies In July 2024 - UPCOMING MOVIES IN JULY 2024

Upcoming Movies and Web Series In July 2024 : जुलाई महीने में बॉलीवुड से सरफिरा, साउथ सिनेमा से इंडियन 2 और ओटीटी से बहुचर्चित वेब-सीरीज मिर्जापुर 3 समेत यह फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट

Upcoming Movies
जुलाई में रिलीज होंगी ये फिल्में (IMAGE- MOVIE POSTER/ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 11:37 AM IST

हैदराबाद :जून के आखिर मं रिलीज हुई साउथ सिनेमा की फिल्म 'कल्कि 2898 ए़डी' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि एंटरटेनमेंट के लिहाज से जुलाई का महीना भी कुछ कम शानदार नहीं है. जी हां, ईटीवी भारत के इस खास सेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं जुलाई में रिलीज होने वाली हिंदी-साउथ फिल्में और सीरीज की पूरी लिस्ट.

  • जुलाई में रिलीज होने वालीं फिल्में

किल

आगामी 5 जुलाई को करण जौहर के बैनर वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म किल थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. लक्ष्य और राघव जुयाल की इस फिल्म का हॉलीवुड में भी रीमेक बनने जा रहा है.

औरों में कहां दम था

वहीं, अजय देवगन, तब्बू और जिम्मी शेरगिल स्टारर लव स्टोरी फिल्म औरों में कहां दम था भी 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है.

सरफिरा

बीती कई फिल्मों से फ्लॉप चल रहे अक्षय कुमार अब बड़े पर्दे पर फिल्म सरफिरा से लौट रहे हैं. फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म सरफिरा साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

द यूपी फाइल्स

वहीं, 12 जुलाई को नीरज सहाय की फिल्म द यूपी फाइल्स रिलीज होने जा रही है. फिल्म द यूपी फाइल्स में मनोज जोशी, मंजरी और मिलिंद गुनजी जैसे कलाकार होंगे.

इंडियन 2

साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म इंडियन 2 भी जुलाई में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. साउथ सुपरस्टार कमल हासन और डायरेक्टर शंकर पूरे 28 साल बाद अपनी फिल्म इंडियन का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. दर्शकों को इस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है.

गोधरा

वहीं, 19 जुलाई को पर्दे पर गुजरात दंगों पर बेस्ड फिल्म दुर्घटना या साजिश: गोधरा भी रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है. फिल्म में मनोज जोशी, दनिशा गुमरा और रणवीर शौरे जैसे कलाकार होंगे.

बैड न्यूज

वहीं, जुलाई में कॉमेडी फिल्म का भी तड़का लगेगा, क्योंकि विक्की कौशल, एमी वर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज आगामी 19 जुलाई को रिलीज हो रही है.

रयान

वहीं, साउथ सिनेमा से 26 जुलाई को सुपरस्टार धनुष स्टारर फिल्म रयान भी रिलीज होने जा रही है. धनुष ने खुद फिल्म का डायरेक्शन किया है. फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज होगी.

  • ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी ये फिल्में-सीरीज

मिर्जापुर 3

साल 2024 की सबसे बड़ी वेब-सीरीज मिर्जापुर 3 आगामी 5 जुलाई को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. मिर्जापुर 3 प्राइम वीडियो पर आ रही है. एक बार फिर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदू शर्मा, ईशा तलवार और रसिका दुग्गल अपना जलवा दिखाते दिखेंगे. इस बार सीरीज में विजय वर्मा भी नजर आएंगे.

'ककुड़ा'

वहीं, हाल ही में शादी करने वालीं सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर ड्रामा फिल्म ककुड़ा रिलीज हो रही है. इसमें रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी होंगे. ककुड़ा आगामी 12 जुलाई को जी 5 पर स्ट्रीम होने जा रही है.

वाइल्ड-वाइल्ड पंजाब

अगर आप कॉमेडी फिल्म के शौकीन हैं तो आपके लिए फिल्म फुकरे वाले एक्टर वरुण शर्मा फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब ला रहे हैं. इसमें उनके साथ पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, सनी सिंह, मनजोत सिंह, पत्रलेखा और इशिता राज होंगी. सिमरन प्रीत ने फिल्म का डायरेक्शन किया है, जो 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें :

करण जौहर की इस अपकमिंग फिल्म का हॉलीवुड में बनेगा रीमेक, फिल्ममेकर ने किया ऐसा रिएक्ट - John Wick Director Chad Stahelski


'कल्कि 2898 एडी' का तीसरा पार्ट भी बनेगा, प्रभास के रोल से ज्यादा इस कैरेक्टर पर होगा ज्यादा फोकस - Kalki 2898 AD Part 3


WATCH: हिना खान का कैंसर का इलाज शुरू, अस्पताल से आई तस्वीरें देख फैंस और सेलेब्स ने ऐसे बढ़ाया हौसला - Hina Khan Chemotherapy


ABOUT THE AUTHOR

...view details