राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

ग्रीष्म महोत्सव का समापन : पलक मुच्छल और रूप कुमार राठौड़ ने बांधा समा, मंत्रमुग्ध हुए पर्यटक - Summer Festival

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में दो दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव का समापन हो गया. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हुए कई कार्यक्रम. इस दौरान बॉलीवुड के ख्यातनाम कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. इसके साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच कई प्रतियोगिता व कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

दो दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव
दो दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 5:49 PM IST

माउंट आबू में दो दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव (ETV Bharat sirohi)

सिरोही. राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में जिला प्रशासन, नगरपालिका व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बॉलीवुड के ख्यातनाम कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. इसके साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच कई प्रतियोगिता व कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. ग्रीष्म महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को महोत्सव का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ हुआ. शोभा यात्रा में प्रदेशभर के लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. गाजे-बाजे के साथ शहर में निकाली गई शोभा यात्रा में राजस्थानी वेशभूषा में पहुंचे कलाकारों ने रंग जमा दिया.

ग्रीष्म महोत्सव के तहत निकाली शोभा यात्रा को अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शोभा यात्रा बस स्टैंड, रोटरी चौराहा, चाचा म्यूजियम चौराहा, आम्बेडकर चौराहा, एमके चौराहा से होती हुई नक्की झील पहुंची, जहां कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी गई. शोभा यात्रा में जयपुर, चित्तौड़, किशनगढ़, टोंक, सिरोही आदि जिलों से कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, गैर नृत्य, घूमर नृत्य, आदिवासी नृत्य, चकरी आदि प्रस्तुति दी गई.

इसे भी पढ़ें-मरु महोत्सव 2024 : डेजर्ट फेस्टिवल के रंग में डूबी स्वर्ण नगरी, निकली भव्य शोभा यात्रा

पलक मुच्छल ने अपनी आवाज का बिखेरा जादू :ग्रीष्म समारोह के तहत शुक्रवार शाम को बॉलीवुड पार्श्व गायिका पलक मुच्छलने सुरीले गीतों की प्रस्तुतियां दी. पलक की सुरीली आवाज ने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही बटोरी. बॉलीवुड मूवी गब्बर इज बैक के हिट गाना तेरी मेरी कहानी है बारिशों का पानी, प्रेम रतन धन पायो, नैयो लगदा, जुम्मे की रात जैसे बेहतरीन गानों को पलक मुच्छल की आवाज में सुनकर दर्शक खूब झूमे.

कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को माउंट में नक्की झील पर बोट रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत स्थानीय नागरिक और टूरिस्ट ने भाग लिया. बोट रेस प्रतियोगिता में लोकेश और रवीना प्रथम, बाबू और ज्योति ने दूसरा और शिशिष्टि और पीयूष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. पोली मैदान में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इसमें मटका दौड़ प्रतियोगिता में इमिया ने पहला, भावना ने दूसरा और आशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

रूप कुमार राठौड़ ने बांधा समा :शनिवार को ग्रीष्म समारोह के दूसरे दिन मशहूर गजल गायक रूप कुमार राठौड़ के नाम रहा. मशहूर गजल गायक रूप कुमार राठौड़ ने एक के बाद एक अपनी मशहूर गजल और नज्म से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपनी आवाज से सां बांध दिया. मंच पर रूप कुमार राठौड़ के साथ में सोनाली राठौड़ ने भी समा बांध दिया. उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने सुनाए. रात 11 बजे हनुमान चालीसा की पंक्तियां गाकर माहौल में जोश भर दिया. रूप कुमार एवं सोनाली की जुगलबंदी वाले गाने तेरे लिए को खूब दाद मिली. रूप कुमार राठौड़ ने गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे, नैनों में बदरा लाए, ख्वाजा मेरे ख्वाजा, निगाहें मिलाने को जी चाहता है, मौला मेरे मौला, लागा चुनरी में दाग, तुझमें रब दिखता है गानों की प्रस्तुतियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details