हैदराबाद: तृप्ति डिमरी आज हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम है, आज ज्यादातर फिल्म मेकर तृप्ति के साथ काम करना चाहते हैं. लेकिन सफलता की ये राह तृप्ति के लिए उतनी भी आसान नहीं थी. तृप्ति फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखती है लेकिन फिर भी उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपने टैलेंट को साबित किया है. एनिमल से फेम पाने वाली तृप्ति 23 फरवरी को 31 वां जन्मदिन मना रही है.
पिता करते थे रामलीला में एक्टिंग
तृप्ति का बैकग्राउंड भले ही फिल्मी ना रहा हो लेकिन पिता एक कलाकार थे वे दशहरा में रामलीला में परफॉर्म करते थे. एक्ट्रेस ने खुद अपनी एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि उन्हें एक्टिंग उनके पिता से ही मिली है. उन्होंने बताया कि उनके पिता बेहतरीन परफॉर्मर थे और लोग उनके काम को बहुत पसंद करते थे. हालांकि ये उनका पेशा नहीं था, तृप्ति के पिता एयर इंडिया में थे एक्टिंग उनका शौक था और वे एक्टिंग में आना चाहते थे. लेकिन किसी वजह से वे आ नहीं पाए और उनका ये ख्वाब उनकी बेटी ने पूरा किया.
'एनिमल' से मिली तृप्ति को पॉपुलैरिटी
तृप्ति ने 2017 में थ्रिलर फिल्म 'मॉम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें रणवीर कपूर स्टारर 'एनिमल' (2023) से मिली. वहीं उन्होंने श्रेयस तलपड़े की पोस्टर बॉयज में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम किया. इस बीच तृप्ति ने 'लैला मजनूं' (2018), 'बुलबुल' (2020) , 'कला' (2022) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. एनिमल में साइड रोल में तृप्ति ने खूब चर्चा बटोरी और इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवाॉर्ड भी दिया गया. इतना ही नहीं इसके बाद तृप्ति को नेशनल क्रश का तमगा भी मिला.