दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रामलीला में एक्टिंग करते थे पिता, 'एनिमल' से चमकी रातों-रात किस्मत, आज करोड़ों की मालकिन हैं तृप्ति डिमरी - TRIPTII DIMRI BIRTHDAY

एनिमल से फेम पाने वाली तृप्ति डिमरी आज करोड़ों की मालकिन हैं, जानें उनके बारे में दिलचस्प बातें.

Tripti Dimri
तृप्ति डिमरी (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 23, 2025, 4:27 PM IST

हैदराबाद: तृप्ति डिमरी आज हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम है, आज ज्यादातर फिल्म मेकर तृप्ति के साथ काम करना चाहते हैं. लेकिन सफलता की ये राह तृप्ति के लिए उतनी भी आसान नहीं थी. तृप्ति फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखती है लेकिन फिर भी उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपने टैलेंट को साबित किया है. एनिमल से फेम पाने वाली तृप्ति 23 फरवरी को 31 वां जन्मदिन मना रही है.

पिता करते थे रामलीला में एक्टिंग

तृप्ति का बैकग्राउंड भले ही फिल्मी ना रहा हो लेकिन पिता एक कलाकार थे वे दशहरा में रामलीला में परफॉर्म करते थे. एक्ट्रेस ने खुद अपनी एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि उन्हें एक्टिंग उनके पिता से ही मिली है. उन्होंने बताया कि उनके पिता बेहतरीन परफॉर्मर थे और लोग उनके काम को बहुत पसंद करते थे. हालांकि ये उनका पेशा नहीं था, तृप्ति के पिता एयर इंडिया में थे एक्टिंग उनका शौक था और वे एक्टिंग में आना चाहते थे. लेकिन किसी वजह से वे आ नहीं पाए और उनका ये ख्वाब उनकी बेटी ने पूरा किया.

'एनिमल' से मिली तृप्ति को पॉपुलैरिटी

तृप्ति ने 2017 में थ्रिलर फिल्म 'मॉम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें रणवीर कपूर स्टारर 'एनिमल' (2023) से मिली. वहीं उन्होंने श्रेयस तलपड़े की पोस्टर बॉयज में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम किया. इस बीच तृप्ति ने 'लैला मजनूं' (2018), 'बुलबुल' (2020) , 'कला' (2022) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. एनिमल में साइड रोल में तृप्ति ने खूब चर्चा बटोरी और इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवाॉर्ड भी दिया गया. इतना ही नहीं इसके बाद तृप्ति को नेशनल क्रश का तमगा भी मिला.

जरूर देखें तृप्ति की ये फिल्में

  1. लैला मजनूं (2018)
  2. बुलबुल (2020)
  3. कला (2022)
  4. एनिमल (2023)
  5. भूल भुलैया 3 (2024)

तृप्ति की नेटवर्थ

तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' के लिए 40 लाख रुपये फीस के तौर पर लिए थे जिसके बाद अब वे अपनी फिल्मों के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, जो कि एक अच्छी बढ़त है. इसके साथ ही वे इंस्टाग्राम पर 60-90 लाख रुपये एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाती हैं. उकी नेटवर्थ की बात करें तो तृप्ति की नेटवर्थ लगभग 20-30 करोड़ है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति की पिछली फिल्म 'भूल भुलैया 3' थी जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन थे. फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म 2024 की हिट फिल्मों में शामिल हुई. उनकी आने वाली फिल्मों में 'धड़क 2' और 'एनिमल पार्क' जैसी फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details