हैदराबाद: टॉप विजिबल सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स की लेटेस्ट लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम टॉप पर है. खिलाड़ी कुमार टीवी विज्ञापनों में सबसे अधिक दिखाए जाने वाले सेलिब्रिटी है. इस लिस्ट में शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर जैसी मशहूर हस्तियों का भी नाम शामिल है. इतना ही नहीं, टॉप 10 की लिस्ट में एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड वाला शख्श भी शामिल है.
हाल ही में टैम एडेक्स ने टॉप विजिबल सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स की लिस्ट जारी किया है. इस लिस्ट में वे सेलिब्रिटी शामिल है, जिन्हें सबसे ज्यादा टीवी विज्ञापनों पर देखा जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार टीवी विज्ञापनों में सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले सितारे हैं, जिनकी एवरेज विजिबिलिटी 22 घंटे प्रतिदिन है.
दूसरे पायदान पर शाहरुख खान हैं, जिनकी एवरेज विजिबिलिटी 20 घंटे प्रतिदिन है. दोनों की कुल विज्ञापनों की संख्या में 5 प्रतिशत के शेयर हैं. तीसरे स्थान पर बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है, जिनकी एवरेज विजिबिलिटी 16 घंटे पर डे हैं.