दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स की लिस्ट में टॉप पर अक्षय कुमार, SRK, आलिया-रणबीर संग एकमात्र क्रिकेटर का भी आया नाम

अक्षय कुमार टीवी विज्ञापनों में सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले सितारे हैं. टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय क्रिकेटर का नाम शामिल है.

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 7 hours ago

Akshay Kumar SRK
अक्षय कुमार-SRK (ANI)

हैदराबाद: टॉप विजिबल सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स की लेटेस्ट लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम टॉप पर है. खिलाड़ी कुमार टीवी विज्ञापनों में सबसे अधिक दिखाए जाने वाले सेलिब्रिटी है. इस लिस्ट में शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर जैसी मशहूर हस्तियों का भी नाम शामिल है. इतना ही नहीं, टॉप 10 की लिस्ट में एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड वाला शख्श भी शामिल है.

हाल ही में टैम एडेक्स ने टॉप विजिबल सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स की लिस्ट जारी किया है. इस लिस्ट में वे सेलिब्रिटी शामिल है, जिन्हें सबसे ज्यादा टीवी विज्ञापनों पर देखा जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार टीवी विज्ञापनों में सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले सितारे हैं, जिनकी एवरेज विजिबिलिटी 22 घंटे प्रतिदिन है.

दूसरे पायदान पर शाहरुख खान हैं, जिनकी एवरेज विजिबिलिटी 20 घंटे प्रतिदिन है. दोनों की कुल विज्ञापनों की संख्या में 5 प्रतिशत के शेयर हैं. तीसरे स्थान पर बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है, जिनकी एवरेज विजिबिलिटी 16 घंटे पर डे हैं.

लिस्ट में सबसे बड़ा हैरानी वाली बात यह है कि टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह से आगे हैं. रुपाली 9.3 घंटे प्रतिदिन के साथ 9वें स्थान पर हैं, जबकि रणवीर सिंह 9.1 घंटे प्रतिदन के साथ 10वें पायदान पर हैं. इसके अलावा लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जो नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, का भी नाम शामिल है. कैप्टन कूल चौथे स्थान पर हैं. लिस्ट में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सारा अली खान और कियारा आडवाणी जैसे नाम भी शामिल हैं.

सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले टॉप 10 एंडोर्सर

  • अक्षय कुमार (22 घंटे प्रतिदिन)
  • शाहरुख खान (20 घंटे प्रतिदिन)
  • अमिताभ बच्चन (16 घंटे प्रतिदिन)
  • एमएस धोनी (14 घंटे घंटे प्रतिदिन)
  • रणबीर कपूर (12.4 घंटे घंटे प्रतिदिन)
  • आलिया भट्ट (12 घंटे प्रतिदिन)
  • सारा अली खान (10.9 घंटे प्रतिदिन)
  • कियारा आडवाणी (10.5 घंटे प्रतिदिन )
  • रूपाली गांगुली (9.3 घंटे प्रतिदिन)
  • रणवीर सिंह (9.1 घंटे प्रतिदिन )

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details