दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सामने आईं टॉप 10 फिल्में और वेब-सीरीज, लिस्ट में प्रभास की इस 1000 करोड़ी फिल्म ने सबको पछाड़ा - IMDB BEST OF 2024

इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी ने 2024 की मोस्ट पॉपुलर मूवीज और वेब सीरीज के टॉप 10 लिस्ट जारी की है. देखें यहां...

PRABHAS
एक्टर प्रभास (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 11, 2024, 1:50 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के लिए ये साल काफी शानदार रहा है. इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुईं कई वेब सीरीज ने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. साल के आखिरी महीने में इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) ने 2024 के लिए मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों और वेब सीरीज की अपनी लिस्ट जारी की है, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' भी शामिल है.

बुधवार (11 दिसंबर) को आईएमडीबी इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 2024 की मोस्ट पॉपुलर मूवीज की लिस्ट शेयर की है और लोगों को जानकारी देते हुए लिखा है, 'यह एक स्पेशल अनाउंसमेंट का समय है. 2024 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्में पेश हैं जिन्होंने आपका दिल जीत लिया और आपको और अधिक देखने के लिए वापस स्क्रीन पर आने के लिए प्रेरित किया. 1 जनवरी से 25 नवंबर, 2024 के बीच भारत में रिलीज हुई सभी फिल्मों में से, जिनकी औसत आईएमडीबी यूजर्स रेटिंग 5 या उससे अधिक है, ये 10 फिल्में लगातार आईएमडीबी यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर रहीं, जैसा कि दुनिया भर में आईएमडीबी पर 250 मिलियन से अधिक मंथली विजिटर्स के रियल पेज व्यूज द्वारा निर्धारित किया गया है'.

2024 की मोस्ट पॉपुलर मूवीज
आईएमडीबी के जारी किए लिस्ट के टॉप में साउथ रिबेल स्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी का नाम शामिल है. नाग अश्विन की निर्देशित इस फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 640.63 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी. 'कल्कि' के बाद श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 ने टॉप 2 पर अपना नाम दर्ज किया है. जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः महाराजा, शैतान और फाइटर हैं.

  1. कल्कि 2898 एडी
  2. स्त्री 2
  3. महाराजा
  4. शैतान
  5. फाइटर
  6. मंजुमेल बॉयज
  7. भूल भुलैया 3
  8. किल
  9. सिंघम अगेन
  10. लापता लेडीज

आईएमडीबी ने मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज की भी लिस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है और लिखा है, 'रोमांचक नए सीजन से लेकर नई कहानियों तक, जिन्होंने आपका ध्यान खींचा, यहां 2024 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज हैं. 1 जनवरी से 25 नवंबर, 2024 के बीच भारत में रिलीज हुई सभी वेब सीरीज में से, जिनकी औसत आईएमडीबी यूजर्स रेटिंग 5 या उससे अधिक है, ये 10 टाइटल लगातार आईएमडीबी यूजर्स के बीच सबसे लोकप्रिय रहे'.

2024 की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज
मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट में संजय लीला भंसाली की सुपरहिट सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' ने पहला स्थान हासिल किया है. मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी जैसी कई हसीनाओं से सजी इस सीरीज ने ओटीटी लवर्स का काफी ध्यान खींचा. इस सीरीज को कई बड़े अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. दूसरे स्थान पर 'मिर्जापुर' सीजन 3 का नाम शामिल है. जबकि 'पंचायत' सीजन 3, उमेश बिस्ट की 'ग्यारह ग्यारह', और 'सिटाडेल : हनी बनी' ने क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें पर हैं.

1. हीरामंडी : द डायमंड बाजार
2. मिर्जापुर सीजन 3
3. पंचायत सीजन 3
4. ग्यारह ग्यारह
5. सिटाडेल : हनी बनी
6. मामला लीगल है
7. ताजा खबर सीजन 2
8. मर्डर इन माहिम
9. शेखर होम
10. द ग्रेट इंडियन कपिल शो

क्या है आईएमडीबी लिस्ट?
आईएमडीबी (इंटरनेट मूवी डाटाबेस) दुनियाभर में एंटरटेनमेंट फील्ड के स्टार्स का डाटा रखती है. जिसमें सर्चिंग के आधार पर मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स जैसी लिस्ट निकाली जाती हैं. जो 250 मिलियन लोगों द्वारा सर्च और उनकी रुचि के हिसाब से बनाई जाती है. आईएमडीबी की रैंकिंग लगातार पेज व्यूज, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चल रहे न्यू ट्रेंड्स, के आधार पर तय की जाती है फिर चाहे वह मैनस्ट्रीम सिनेमा हो या रीजनल इसमें सभी स्टार्स को शामिल किया जाता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details