मुंबई :ऑस्कर 2024 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट हुई टू किल ए टाइगर आज 11 मार्च को ऑस्कर अवार्ड के दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. इस सीरीज को निशा पाहुजा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म झारखंड के एक परिवार पर बेस्ड है, जो अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए रेप के बाद न्याय के लिए लड़ रहे हैं.
ऑस्कर में जीत पाएगी यह फिल्म?
बता दें, निशा पाहुजा ने 10 साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह बेहद खुश हैं और उनका यह प्रोजेक्ट करने 9 साल का सफर शानदार रहा है. वहीं, आज 11 मार्च को टु किल ए टाइगर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, निशा ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट हुई यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है.