दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक हाथ में खंजर, दूजे में शराब, 'बागी 4' से टाइगर श्रॉफ का खूंखार फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - BAAGHI 4 ANNOUNCEMENT

टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का नया पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ गई है. इसमें टाइगर खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं.

Baaghi 4 Announcement
बागी 4 का एलान (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 18, 2024, 12:10 PM IST

मुंबई: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हो चुका है वो भी एक खतरनाक पोस्टर के साथ. जिसमें टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. हाल ही में टाइगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 का नया पोस्टर रिलीज किया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी. इस फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्में हिट रही हैं.

नए पोस्टर में दिखा टाइगर का नया अवतार

नए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ एक नए और खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके लुक से लग रहा है कि बागी 4 फुल ऑफ एक्शन से भरपूर होने वाली है. पोस्टर में टाइगर हाथ में चाकू और पास में शराब की बोतल लिए टॉयलेट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा, दीवारें और फर्श खून से लथपथ हैं, टाइगर का लुक देखते ही फैंस सरप्राईज हो गए क्योंकि इस अवतार में दर्शकों ने टाइगर को कभी नहीं देखा. टाइगर ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन, इस बार वह वैसा नहीं है. साजिद नाडियाडवाला की 'बागी 4'.

कब रिलीज होगी फिल्म

नए पोस्टर के साथ टाइगर ने बागी 4 की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बागी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2016 में पहली फिल्म की रिलीज के साथ हुई, जिसका निर्देशन सब्बीर खान ने किया था. एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर, बागी कुछ हद तक 2004 की तेलुगु फिल्म वर्शम और 2011 की इंडोनेशियाई फिल्म द रेड: रिडेम्पशन से प्रेरित थी. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और सुधीर बाबू ने काम किया था. जिसके बाद इसका सीक्वल, बागी 2, 2018 में आया जिसे अहमद खान ने निर्देशित किया था ये तेलुगु फिल्म क्षणम की रीमेक थी. इसमें टाइगर के साथ दिशा पटानी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुडा और अन्य कलाकार शामिल थे. तीसरी फिल्म बागी 3 (2020) को भी अहमद खान ने निर्देशित किया था. इसमें टाइगर, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर को हाल ही में सिंघम अगेन में देखा गया जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, करीना कपूर जैसे कलाकार नजर आए.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details