मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को 'भक्षक' में उनके प्रदर्शन के लिए काफी सराहना मिल रही है. हालांकि, उन्हें उनकी 'सबसे बड़ी' तारीफ उनकी मां से मिली जिन्होंने उन्हें भक्षक में उनके किरदार के लिए सोने का सिक्का गिफ्ट के तौर पर दिया. इंस्टाग्राम पर भूमि ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए इस बारे में अपने फैंस को बताया.
भूमि पेडनेकर ने एक क्यूट फोटो शेयर की जिसमें वे अपनी मां के साथ हैं. उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा,'जब भी मम्मी को लगता है कि मैं एक एकट्रेस के रुप में अच्छा काम करती हूं तो वह मुझे एक सोने का सिक्का देती हैं. भक्षक देखने के बाद, मुझे याद है कि माँ कितनी इमोशनल हो गई थी और मुझे कहीं न कहीं पता चल गया था कि मेरे पास एक और सोने का सिक्का आने वाला है. मुझे घर वापसी भी याद है. कोई नहीं बोला, एक बार जब हम घर पर थे तो समीक्षा मुझसे बात करने लगी और उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे. उन्होंने कहा- यह फिल्म आपके लिए जो करती है उससे कहीं आगे, यह उन बच्चों के लिए क्या करती है, इसके बारे में है. हम उन्हें दोबारा विफल नहीं कर सकते. आज मेरे पास माँ के 7 सिक्के हैं.