मुंबई: थलपति विजय स्टारर ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 5 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. इसे वेंकट प्रभु ने निर्देशित किया है, साथ ही इसमें थलपति विजय के अलावा, प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन और जयराम अहम रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा, विजयकांत भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद से एक कैमियो भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. इसी बीच हमें पता चला है कि विजय ने इस फिल्म के लिए भारी भरकम फीस ली है जो फिल्म के बजट आधी है.
विजय ने ली 200 करोड़ फीस
पहले खबर आई थी कि गोट में दोहरी भूमिका निभाने के लिए विजय ने 150 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने विजय को गोट के लिए जो फीस दी है उसका खुलासा कर दिया है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. थलपति विजय भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं और फिल्मों के लिए उनकी फीस भी ज्यादा है. अब हाल ही में फिल्म मेकर अर्चना कल्पति ने एक इंटरव्यू में थलपति विजय की फीस का खुलासा करते हुए बताया कि इस फिल्म में उनकी भूमिका के लिए 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. इसके साथ ही एक्टर भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा भुगतान करने वाले एक्टर बन गए हैं. वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो यह 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है.