मुंबई:साउथ मेगास्टारथलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म, 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. फैंस लंबे समय से इसकी रिलीज डेट के इंतजार में थे अब फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है. साथ ही नए पोस्टर के रूप में विजय की तरफ से फैंस को तोहफा भी दिया गया है. आगामी फिल्म की रिलीज की ऑफिशियल डेट मेकर्स ने गुरुवार 11 अप्रैल को अनाउंस की है.
नये पोस्टर के साथ अनाउंस की रिलीज डेट
थलापति विजय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए पोस्टर को शेयर किया. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई. मेकर्स ने GOAT की रिलीज डेट 5 सितंबर अनाउंस की है. 'GOAT' में थलपति विजय और प्रभुदेवा युवान शंकर राजा के एक डांस नंबर पर थिरकते भी नजर आएंगे. एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 'GOAT' का को एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा कल्पना एस अघोरम, कल्पना एस गणेश और कल्पना एस सुरेश द्वारा बड़े बजट पर प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म में युवान शंकर राजा ने म्यूजिक दिया है.