हैदराबाद : शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी की पहली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर अपने 6 दिन पूरे कर चुकी है और आज 15 फरवरी को फिल्म अपना एक हफ्ता पूरा करने जा रही है. फिल्म ने बीती 9 फरवरी को चॉकलेट डे पर रिलीज हुई थी और 7 करोड़ से खाता खोला था. अब फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 6 दिन पूरे कर चुकी है. आइए जानते हैं 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने इन 6 दिनों में कितना कलेक्शन किया और छठे दिन कितनी कमाई की.
छठवें दिन की कमाई
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के अगर छठे दिन के कलेक्शन के बारे में बात करें वैलेंटाइन डे के दिन फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने छठे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.75 करोड़ का बिजनेस किया है.
50 करोड़ के करीब 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'