दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पिक्चर बढ़िया है', तमन्ना भाटिया ने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा की 'मर्डर मुबारक' का किया रिव्यू, स्क्रीनिंग पर दिखे ये स्टार्स - Tamannaah Bhatia Vijay Varma

Tamannaah Bhatia and Vijay Varma : 'मर्डर मुबारक' की स्क्रीनिंग पर तमन्ना भाटिया को अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग देखा गया. तमन्ना ने फिल्म की तारीफ की है. साथ देखें मर्डर मुबारक पर किन स्टार का लगा मेला.

Tamannaah Bhatia Reviews BF Vijay Varma Murder Mubarak
Tamannaah Bhatia Reviews BF Vijay Varma Murder Mubarak

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 10:45 AM IST

मुंबई :सारा अली खान, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा और संजय कपूर स्टारर यह एक क्राइम थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री फिल्म मर्डर मुबारक आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. बीती 14 मार्च की रात को फिल्म की स्क्रीनिंग हुई. यहां, फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को एक छत के नीचे देख गया था. वहीं, स्क्रीनिंग पर विजय वर्मा की गर्लफ्रेंड और खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी पहुंची थीं.

तमन्ना भाटिया ने बताया कैसी लगी मर्डर मुबारक

स्क्रीनिंग वेन्यू से सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि तमन्ना और विजय हाथों में हाथ में डाले फिल्म मर्डर मुबारक देखकर बाहर आते दिख रहे हैं. वहीं, तमन्ना ने बताया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी है. तमन्ना ने कहा पिक्चर बहुत बढ़िया है.

बता दें, विजय और तमन्ना के बीच का प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. कपल बीते दो साल से एक-दूजे को डेट कर रहा है. दोनों को फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 में साथ देखा गया था. वहीं, मर्डर मुबारक की स्क्रीनिंग पर कपल को शानदार कॉस्ट्यूम में देखा गया है. दोनों के कॉस्ट्यूम का कलर बहुत हदतक एक जैसा था. वहीं, पैप्स के सामने तमन्ना अपने बॉयफ्रेंड के लिए काफी पोजेसिव भी दिखीं.

होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म मर्डर मुबारक अनुजा चौहान के नॉवल क्लब यू टू डेथ पर बेस्ड है. फिल्म में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया, देवन भोजानी और टिस्का चोपड़ा अहम रोल में दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं : महाशिवरात्रि पर तमन्ना भाटिया ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, 'ओडेला 2' से दिखाई अपनी पहली झलक


ABOUT THE AUTHOR

...view details