मुंबई:अभिनेता सनी देओल ने रविवार को अपनी बहू द्रिशा आचार्य को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर अपने लाडले करण देओल की वाइफ को बर्थडे विश करते हुए 'गदर' स्टार ने खूबसूरत कमेंट कर बहू पर प्यार लुटाया. सनी देओल के साथ ही 'एनिमल' स्टार बॉबी देओल ने भी करण के सोशल मीडिया पोस्ट पर बधाई मैसेज के साथ दृशा पर प्यार लुटाया.
सनी-बॉबी समेत देओल फैमिली ने बहू द्रिशा आचार्य पर लुटाया प्यार, ऐसे विश किया बर्थडे - द्रिशा आचार्य बर्थडे
Sunny Deol Birthday Wishes Drisha Acharya : सनी देओल-बॉबी देओल के साथ ही देओल फैमिली ने बहू और करण देओल की वाइफ द्रिशा आचार्य पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है. देओल फैमिली ने द्रिशा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
By ANI
Published : Feb 25, 2024, 9:10 PM IST
बता दें कि सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और खूबसूरत शादी की तस्वीर के साथ वाइफ द्रिशा को विश किया. करण की लवली पोस्ट पर सनी देओल के साथ ही बॉबी देओल ने भी दृशा को विश किया है. इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर करण ने कैप्शन में लिखा 'जब आप सही जगह पर हो और आप सही प्यार के पास हो, आप केवल हंसते हुए अच्छे लगते हैं और मेरे मुस्कुराने की वजह को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
करण और द्रिशा ने पिछले साल 18 जून को (18 जून 2023) मुंबई में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. उसी दिन शाम को देओल्स ने एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया था, जिसमें सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और कई अन्य सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. इस बीच बता दें कि द्रिशा एक फैशन डिजाइनर हैं. द्रिशा, रिंकी भट्टाचार्य की पोती है, जिनकी शादी फिल्म निर्माता बासु भट्टाचार्य से हुई थी. वहीं, करण ने साल 2019 में सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही और कमजोर साबित हुई.