हैदराबाद : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' आज 15 अगस्त को थिएटर्स में चल पड़ी है. 'स्त्री 2' अपनी रिलीज से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. 'स्त्री 2' के साथ अक्षय कुमार की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर बस 'स्त्री 2' का ही शोर है. इधर, एडवांस बुकिंग के मामले में भी 'स्त्री 2' ने खेल-खेल में और वेदा को पछाड़ दिया है. आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' ने अभी कितने नोट छाप लिए हैं.
स्त्री 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन
फिल्म ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'स्त्री 2' ने पेड प्रीव्यू में 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. बता दें, 14 अगस्त की शाम को 'स्त्री 2' के पेड प्रीव्यू हुए थे. 14 अगस्त की शाम 7.30 बजे से 'स्त्री 2' के नाइट तक शो चले थे, जिसमें उसने 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म 'स्त्री 2' ने आज 15 अगस्त दोपहर 3 बज तक ओपनिंग डे पर 23 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 31. 36 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें, 'स्त्री 2' ने एडवांस बुकिंग में 5.50 लाख से ज्यादा टिकट सेल कर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है.
'स्त्री 2' के बारे में
'स्त्री 2' को अमर कौशिक ने तैयार किया है. इससे पहले अमर कौशिक ने मिमी, जरा हटके जरा बचके भी डायरेक्ट की थी. यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार मोस्ट पॉवरफुल सरप्राइजिंग कैमियो है. इसके अलावा वरुण धवन भी फिल्म में कैमियो करते दिखे हैं. 'स्त्री 2' के मेकर्स मडोक फिल्म्स के साथ वरुण धवन ने फिल्म 'भेड़िया' की थी, जो हिट साबित हुई थी. 'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के साथ-साथ पंकज त्रिपाछी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जमकर दर्शकों को हंसा रहे हैं. वहीं, 'स्त्री 2' में सरकटे का आतंक का नहीं ट्विस्ट जोड़ा गया है, जो स्त्री के आंतक से भी खतरनाक है.