दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री 2' ने पेड प्रीव्यू में की छप्पर फाड़ कमाई, ओपनिंग डे पर तोड़ेगी 'गदर 2' का रिकॉर्ड? - Stree 2 Box Office Collection - STREE 2 BOX OFFICE COLLECTION

Stree 2 Box Office Collection : स्त्री 2 ओपनिंग डे पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. वहीं, फिल्म पेड प्रीव्यू में शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां जानें स्त्री 2 ने पेड प्रीव्यू में कितना कलेक्शन किया है.

Stree 2 Box Office
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Movie Poster/ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 15, 2024, 11:27 AM IST

Updated : Aug 15, 2024, 12:15 PM IST

हैदराबाद :'स्त्री 2' आज 15 अगस्त को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म स्त्री 2 रिलीज होते ही छा गई है. वहीं, बीती बुधवार (14 अगस्त) की शाम को फिल्म स्त्री 2 के पेड प्रीव्यू हुए. स्त्री 2 ने पेड प्रीव्यू में छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है. वहीं, स्त्री 2 ने ए़डवांस बुकिंग में जवान, पठान और एनिमल जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही स्त्री 2 आज 15 अगस्त को अपने ओपनिंग डे कलेक्शन से बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 की ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

स्त्री 2 का पेड प्रिव्यू कलेक्शन

बता दें, स्त्री 2 साल 2024 की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग लेने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म स्त्री 2 ने 5,57,953 टिकट सेल कर 23 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. बता दें, एडवांस बुकिंग के मामले में स्त्री 2 ने टॉप एडवांस बुकिंग वाली फिल्में जवान (5 लाख 57 हजार), पठान (5 लाख 56 हजार), कजीएफ 2 (5 लाख 15 हजार), एनिमल (4 लाख 56 हजार), वॉर (4 लाख 10 हजार) समेत कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, फिल्म स्त्री 2 नेपेड प्रीव्यू में 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. स्त्री 2 ने पेड प्रीव्यू कलेक्शन में शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के रिकॉर्ड (6.75 करोड़ रुपये) को तोड़ दिया है.

ओपनिंग डे पर टूटेगा गदर 2 का रिकॉर्ड?

बता दें, स्त्री 2 को ओपनिंग डे पर नेशनल हॉलीडे 15 अगस्त मिला है. फिल्म स्त्री 2 आज 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने जा रही है. स्त्री 2 मौजूदा साल की हिंदी पट्टी में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने जा रही है. यह रिकॉर्ड फाइटर के नाम है, जिसने ओपनिंग डे पर 23 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, गदर 2 ने 40.10 करोड़ रुपये से खाता खोला था. महेश बाबू की गुंटूर कारम भारत में नेट 41.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Last Updated : Aug 15, 2024, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details