देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां देश-विदेश के लोगों को अपनी ओर हमेशा ही आकर्षित करती रही है. यही कारण है कि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्म शूटिंग का क्रेज भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. फिल्म निर्माता और अभिनेताओं को उत्तराखंड की ये वादियां भी काफी पसंद आ रही है. इसीलिए उत्तराखंड, फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन भी बनता जा रहा है. यही नहीं, नई फिल्म नीति के तहत उत्तराखंड में शूटिंग के लिए भारी भरकम सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया है. ऐसे में उत्तराखंड में शूटिंग का क्रेज फिल्म निर्माता में बढ़ रहा है.
सोमवार को उत्तराखंड में फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की शूटिंग के लिए आए अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेता विजय राज, अभिनेत्री तृप्ति डिमरी, अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और निर्देशक राज सांडिल्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान फिल्म कलाकारों ने सीएम धामी को बताया कि इस फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश में की जा चुकी है. लिहाजा, देहरादून और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में शूटिंग की जा रही है. इस दौरान फिल्म अभिनेताओं ने उत्तराखंड के खूबसूरत वादियों की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन है.