उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की स्टार कास्ट ने की सीएम धामी से मुलाकात, उत्तराखंड में चल रही है शूटिंग

Film Star Cast Met CM Dhami फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की स्टार कास्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री धामी ने भी सीएम आवास में स्टार कास्ट का स्वागत किया.

Photo- Uttarakhand Information
फोटो- उत्तराखंड सूचना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 18, 2024, 9:59 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां देश-विदेश के लोगों को अपनी ओर हमेशा ही आकर्षित करती रही है. यही कारण है कि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्म शूटिंग का क्रेज भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. फिल्म निर्माता और अभिनेताओं को उत्तराखंड की ये वादियां भी काफी पसंद आ रही है. इसीलिए उत्तराखंड, फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन भी बनता जा रहा है. यही नहीं, नई फिल्म नीति के तहत उत्तराखंड में शूटिंग के लिए भारी भरकम सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया है. ऐसे में उत्तराखंड में शूटिंग का क्रेज फिल्म निर्माता में बढ़ रहा है.

सोमवार को उत्तराखंड में फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की शूटिंग के लिए आए अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेता विजय राज, अभिनेत्री तृप्ति डिमरी, अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और निर्देशक राज सांडिल्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान फिल्म कलाकारों ने सीएम धामी को बताया कि इस फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश में की जा चुकी है. लिहाजा, देहरादून और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में शूटिंग की जा रही है. इस दौरान फिल्म अभिनेताओं ने उत्तराखंड के खूबसूरत वादियों की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन है.

सीएम धामी ने अभिनेता राजकुमार राव का स्वागत किया

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य, फिल्म शूटिंग के लिए काफी अनुकूल भी है और राज्य सरकार नई फिल्म नीति के जरिए काफी सहयोग भी फिल्म निर्माता को दे रही है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों का मुख्यमंत्री आवास में स्वागत किया. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए राज्य की फिल्मकारों के अनुकूल प्रदेश में फिल्म नीति तैयार की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में शूटिंग के लिए देश और दुनिया के सुंदर और अच्छे डेस्टिनेशन हैं.

सीएम धामी ने अभिनेत्री तृप्ति डिमरी का स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंःधामी कैबिनेट ने उत्तराखंड फिल्म नीति 2024 को दी मंजूरी, बढ़ेगा शूटिंग का क्रेज, क्षेत्रीय फिल्मों को मिलेगी करोड़ों की सब्सिडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details