हैदराबाद :ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर का क्रैज आज भी इसकी रिलीज के दो साल बाद बराबर है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने 95वें ऑस्कर अवार्ड 2023 में सम्मान पाकर देश का नाम ऊंचा किया था. आज भी देश और विदेश में इस गाने पर लोग थिरक रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए 96वें ऑस्कर में भी नाटू-नाटू सॉन्ग को याद किया गया था. इससे एक बार फिर देश का झंडा विश्वपटल पर लहराया था. वहीं, आरआरआर ने दुनियाभर में मोटी कमाई की और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की और अब राजामौली ने अपनी इस फिल्म को जापान में देखा और वह अपनी एक डाई हार्ड महिला फैन से मिले.
दरअसल, राजामौली की फिल्म आरआरआर जापान में भी धूम मचा रही है. फिल्म की रिलीज (25 मार्च 2022 ) से 752वें दिन और जापान में रिलीज के 513वें दिन हमें 6000 किमी से प्यार मिल रहा है, हमारे घर हैदराबाद तक, और इससे ज्यादा क्या हो सकता है?, बस आशीर्वाद बरस रहा है, दर्शकों को आरआरआर मेकर्स की ओर से प्यार'.