'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर के फैन हुए राजामौली समेत ये स्टार्स, बोले- फिल्म के आखिरी 30 मिनट... - SS Rajamouli Kalki 2898 AD - SS RAJAMOULI KALKI 2898 AD
SS Rajamouli Kalki 2898 AD: आरआरआर' डायरेक्टर-ऑस्कर विनर एसएस राजामौली ने 'कल्कि 2898 एडी' की प्रशंसा की है. उन्होंने प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन स्टारर नाग अश्विन के काम के फैन हो गए हैं.
मुंबई: प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी आखिरकार सिनेमाघरों में आ ही गई. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में 'आरआरआर' डायरेक्टर-ऑस्कर विनर एसएस राजामौली की भी झलक देखी गई है. उन्होंने नाग अश्विन की अनोखे काम की वाहवाही की है.
गुरुवार को एसएस राजामौली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'कल्कि 2898 एडी' का पोस्टर साझा किया है और टीम के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'कल्कि 2898 एडी की दुनिया को बनाने का तरीका मुझे बहुत पसंद आया. इसने मुझे अपनी अविश्वसनीय सेटिंग के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा दिया. डार्लिंग ने अपनी टाइमिंग और सहजता से इसे बेहतरीन बना दिया. अमिताभ जी, कमल सर और दीपिका से बहुत बढ़िया सहयोग मिला.'
डायरेक्टर ने आगे लिखा, 'फिल्म के आखिरी 30 मिनट मुझे एक बिल्कुल नई दुनिया में ले गए. नागी और वैजयंती की पूरी टीम को इसे निष्पादित करने में उनके बेजोड़ प्रयासों के लिए बधाई.'
'कल्कि 2898 एडी' पर सूर्या शिवकुमार की प्रतिक्रिया साउथ स्टार सूर्या शिवकुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, 'नए मील के पत्थर स्थापित करने वाली टीम. नाग अश्विन 7 और मेरे प्यारे भाई प्रभास और कलाकारों और क्रू को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 एडी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.'
कल्कि 2898 एडी में एसएस राजामौली का कैमियो आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने कल्कि 2898 एडी में सरप्राइज अपीयरेंस दिया है. बता दें कि नाग ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान फिल्म में कैमियो करेंगे, लेकिन उन्होंने एसएस राजामौली के कैमियो को गुप्त रखा. अब उनके कैमियो का वीडियो अब ऑनलाइन लीक हो गया है.
कल्कि 2898 एडी में ऑस्कर विनर एसएस राजामौली भी फिल्म अहम रोल प्ले करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका कैमियो वायरल हो रहा है. वायरल फिल्म की क्लिप में एक फाइट सीन में राजामौली की एंट्री दिखाई गई है. इसमें राजामौली को एक हाईटैक गाड़ी चलाते दिख रहे हैं और प्रभास से कॉन्टेक्ट कर रहे हैं.