दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने दिया बेटी को जन्म, खुशी से उछल-कूद करने लगे एक्ट्रेस के पति - SONNALLI SEYGALL BABY GIRL

प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल अपने पहले बच्चे की मां बन गई है. एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है.

Sonnalli Seygall
प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 28, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 4:47 PM IST

हैदराबाद: प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बन गई हैं. कार्तिक आर्यन संग फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने एक बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने मौजूदा साल में ही पति आशीष सजनानी संग अपनी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज अपने फैंस को दी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पति संग कई मैटरनिटी फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर किये थे. अब एक्ट्रेस पहली बार मां बनी हैं, जिससे उनके पति खुशी के मारे उछल रहे हैं. अस्पताल से एक वीडियो भी आया है, जिसमें सोनाली के पति का एक्साइटमेंट लेवल देखा जा सकता है.

बता दें, एक्ट्रेस के पति आशीष सजनानी ने आज 28 नवंबर को अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आशीष सजनानी पिता बनने की खुशी में उछलते-कूदते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर आशीष सजनानी ने लिखा है, हमारा बेबी आ गया'. आशीष सजनानी का अस्पताल से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है और इस पर एक्ट्रेस के फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.

बता दें, आशीष सजनानी और सोनाली ने बीती 16 अगस्त को प्रेग्नेंसी का एलान किया था. कहा जा रहा है कि बीते बुधवार को सोनाली ने एक बेटी को जन्म दिया है और इससे कपल के परिवार में खुशियों की बौछारें हो गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाली और उनकी बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं.

बता दें, सोनाली ने आशीष से बीते साल 2023 में शादी रचाई थी, इस शादी में उनके स्टार दोस्त कार्तिक आर्यन भी पहुंचे थे. सोनाली की शादी में ना सिर्फ कार्तिक बल्कि फिल्म प्यार का पंचनामा की स्टारकास्ट भी नजर आई थीं.

ये भी पढे़ं :

Sonnalli Seygall : मालदीव में पति संग हनीमून मना रहीं 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस, बेडरूम से आईं तस्वीरें

करवा चौथ 2024: लाल लिबाज, चेहरे पर प्रेग्नेंसी का निखार, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति संग मॉम-टू-बी सोनाली सहगल ने दिखाया ग्लैमरस अवतार

Last Updated : Nov 28, 2024, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details