दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऐसा होगा सोनाक्षी-जहीर की शादी का डेकोरेशन, 'हीरामंडी' की कास्ट समेत ये सितारे गेस्ट लिस्ट में शामिल - Sonakshi Zaheer Wedding - SONAKSHI ZAHEER WEDDING

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से पहले सेलिब्रेशन की थीम और डेकोरेशन का खुलासा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल 23 जून को शादी के बंधन में बंध जाएगा.

Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर खान (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 7:54 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक बड़ी शादी की तैयारी कर रहा है क्योंकि यह शादी किसी और की नहीं बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की है. दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी के इनविटेशन के अलावा सेलिब्रेशन की थीम और सजावट के बारे में अब खुलासा हो गया है. सोनाक्षी और जहीर कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और अब फाइनली वे शादी करने जा रहे हैं.

यूनिक कलर कॉम्बिनेशन में होगा डेकोरेशन

आईएएनएस की एक रिपोर्ट से पता चला है कि बैस्टियन - एट द टॉप में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का डेकोरेशन व्हाईट और यूनिक कलर कॉम्बिनेशन के साथ होगा. वहीं उनके रिसेप्शन के लिए मेन्यू और डिनर की डिटेल अभी सामने नहीं आई है. हालांकि उनकी शादी में तकरीबन 100 पैपराजी जरूर होंगे. कपल की शादी का इनविटेशन सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो गया है. जिसमें सोनाक्षी और जहीर की एक खूबसूरत तस्वीर है, इसे बिल्कुल एक मैगजीन के कवर की तरह बनाया गया था जिसमें कई लेयर थी, जिनमें लिखा था, 'हम इसे ऑफिशियल बना रहे हैं'. एक जगह लिखा था, 'अफवाहें सच थी'.

गेस्ट लिस्ट में कौन हैं शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स में सोनाक्षी और जहीर की शादी में कौन-कौन गेस्ट के तौर पर आएगा इसका खुलासा भी हो गया है. सिन्हा और रतनसिस के अलावा, समारोह में सोनाक्षी और जहीर के कई करीबी दोस्त और साथी शामिल होंगे. लवबर्ड्स ने आयुष शर्मा, हुमा कुरेशी और वरुण शर्मा को इनविटेशन दिया है, जिनके साथ उनकी गहरी दोस्ती है. हीरामंडी के लगभग सभी कलाकार शादी में शामिल होंगे. जिनमें संजय लीला भंसाली, फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल मेहता के नाम लिस्ट में हैं. वहीं सलमान खान को भी इनविटेशन भेजा गया है. हालांकि वे आएंगे या नहीं इसे साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता क्योंकि वे रश्मिका मंदाना के साथ सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. बता दें,

सोनाक्षी और जहीर ने फिल्म डबल एक्सएल में साथ काम किया है. इसमें उनके साथ हुमा कुरेशी ने भी स्क्रीन शेयर की है. यह कपल अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details