दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्काई फोर्स' एक्टर वीर पहाड़िया ने विराट कोहली की बायोपिक पर कह दी मन की बात, कहा- मैं डिजर्व... - VEER PAHARIYA ON VIRAT KOHLI BIOPIC

'स्काई फोर्स' एक्टर वीर पहाड़िया ने भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली की बायोपिक पर अपनी दिल की बात कही है.

Veer Pahariya-Virat Kohli
वीर पहाड़िया-विराट कोहली (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 29, 2025, 8:09 AM IST

हैदराबाद: वीर पहाड़िया ने अपनी डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. रिलीज के बाद भी वह और स्काई फोर्स की टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी है. अपनी डेब्यू फिल्म में वीर ने एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है. हाल ही में उनसे भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली की बायोपिक फिल्म में उनकी भूमिका निभाने के बारे में पूछा गया, जिस पर वीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

एक इंटरव्यू के दौरान वीर पहाड़िया से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की संभावित बायोपिक के बारे में पूछा गया, जिस पर एक्टर ने क्रिकेटर की प्रशंसा की. वीर ने कहा कि अगर फिल्म मेकर को कभी लगा कि वह इस भूमिका के लिए सही हैं, तो वह कड़ी मेहनत करने और चुनौती लेने के लिए तैयार होंगे.

विराट सर तो बहुत महान हैं- वीर
वीर से पूछा गया कि क्या वह विराट कोहली का किरदार निभाने के लिए इंटररेस्ट रखते हैं और क्या क्रिकेटर पर कोई बायोपिक बनाई जा सकती है. इस वीर कहते हैं, 'विराट सर तो बहुत महान हैं. वे लीजेंड हैं. एक जोश, जज्बा, जुनून है अपने काम को लेकर. हां, मेरा मतलब है, आप जो कह रहे हैं वह बहुत ही एक्साइटिंग है, बहुत ही अभिभूत करने वाला है. उम्मीद है कि आने वाले सालों में अगर आपको लगेगा कि मैं इसके लायक हूं, तो मैं बहुत मेहनत करूंगा और अगर मेकर्स कभी कोई फिल्म बनाते हैं और अगर उन्हें लगता है कि मैं इसके लायक हूं तो मैं उसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा'.

फाइटर पायलट की भूमिका के लिए वीर ने ली थी ट्रेनिंग
एक दूसरे इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने बताया कि वह एक ऐसे किरदार को निभाने के लिए इतने गर्व महसूस कर रहे हैं, जो वास्तविक जीवन के नायकों की बहादुरी और बलिदान को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार के साथ काम करने से उनका डेब्यू और भी खास हो गया. वीर ने फाइटर पायलट की भूमिका निभाने के लिए धीरज कसरत समेत कई ट्रेनिंग ली थी. किरदार के प्रति उनका समर्पण साफ था और जो यह दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ा.

मंत्री राजनाथ सिंह ने की स्काई फोर्स की तारीफ
फिल्म की रिलीज से पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ 'स्काई फोर्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए, जिन्होंने भी फिल्म देखी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन एयरफोर्स की बहादुरी को अपनी फिल्म में सम्मानित करने के लिए स्काई फोर्स के मेकर्स की प्रशंसा की. उन्होंने एयरफोर्स के साहस को दर्शाने और राष्ट्रीय रक्षा के महत्व को उजागर करने के लिए अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म की सराहना की.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details