नई दिल्ली :लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के चुनाव आज 25 मई को हो रहे हैं. इसमें सुबह से आठ राज्यों में वोटिंग जारी है, जिसमें सबसे अहम देश की राजधानी दिल्ली शामिल है. दिल्ली में सुबह से मतदान जारी है और अब बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली जा चुके हैं. आज सुबह सिद्धार्थ मल्होत्रा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. इधर, दिल्ली के रहने वालीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपना वोट डाल तस्वीरें शेयरक की हैं.
सिद्धार्थ को मुंबई एयरपोर्ट पर व्हाइट टी-शर्ट पर लाइट कॉफी कलर और ब्लू कलर की शर्ट-जैकेट में फुल ऑफ कैजुअल लुक में देखा जा रहा है. शेरशाह एक्टर ने आंखों में काला चश्मा भी चढ़ाया हुआ है. अब इंतजार है कि कब सिद्धार्थ वोट डालकर अपनी तस्वीर शेयर करें.
इधर, ईशा गुप्ता पोलिंग बूथ पर स्टायलिश लुक में पहुंचीं. ईशा यहां बेज कलर पैंट पर व्हाइट रंग की खूबसूरत शर्ट पहनकर पहुंची थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी वोट करने के बाद की एक तस्वीर भी शेयर की है.