मुंबई:1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड प्री-वेडिंग इवेंट में आमंत्रित देश-दुनिया की तमाम मशहूर हस्तियों ने शिरकत की और जमकर मस्ती भी की. इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड का शायद ही कोई ऐसा सितारा होगा जो वहां नहीं पहुंचा होगा. जामनगर, शक्ति कपूर की लाडली और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी पहुंची और उन्होंने इवेंट में जमकर शिरकत की. श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका के लिए एक लवली पोस्ट शेयर किया है. यहां जानिए श्रद्धा कपूर ने क्या कहा?.
अनंत-राधिका के लिए श्रद्धा कपूर ने खूबसूरत नोट संग कह दी दिल की बात, बोलीं- आशा है मैंने दूसरों के लिए भी... - अनंत राधिका प्री वेडिंग इवेंट
Shraddha Kapoor note for Anant-Radhika : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा नोट शेयर किया है, जिसमें वह अनंत और उनकी मंगेतर राधिका के लिए दिल की बात कहती नजर आ रही हैं. यहां जानिए 'स्त्री' एक्ट्रेस ने क्या कहा.
Published : Mar 5, 2024, 6:28 PM IST
बचा दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर अनंत-राधिका की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर श्रद्धा कपूर ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए उनका धन्यवाद दिया. फोटो शेयर कर श्रद्धा कपूर ने कैप्शन में लिखा 'राधिका और अनंत को हमेशा के लिए मज्जा नी लाइफ (उत्सव से भरा जीवन) की शुभकामनाएं. इसके साथ श्रद्धा ने एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी लगाया. शुभकामनाओं के साथ ही श्रद्धा ने आगे लिखा जामनगर में स्पेंड किया समय धमाल भरा था, हमने जामनगर में बहुत अच्छा समय बिताया. इसके साथ ही श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में लिखा आशा है कि मैंने कुछ आमरस (आम का रस) दूसरों के लिए भी छोड़ा होगा.
जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में श्रद्धा कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग पहुंची थीं. श्रद्धा ने इवेंट से खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को झलक दिखाई थी. इस बीच श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार रोमांटिक-कॉमेडी 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं. फिल्म सफल रही और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इसके साथ ही श्रद्धा की झोली में स्त्री 2 है, जो कि इसी साल 30 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में श्रद्धा के साथ लीड रोल में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी हैं.स्त्री-2 में वरुण धवन का कैमियो है.