हैदराबाद :बॉलीवुड की 'स्त्री' श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का स्वाद ले रही हैं. 'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वही, 'स्त्री 2' इंडियन सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने वाली 5वीं फिल्म बन गई है. ना सिर्फ 'स्त्री 2' बल्कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं.
दरअसल, श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया की दुनिया में धमाका कर दिया है. श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम पर भारत में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं एक्ट्रेस बन गई हैं. श्रद्धा कपूर इस लिस्ट में बस बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा से पीछे थीं. प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 91.8 मिलियन फैंस हैं. श्रद्धा कपूर ने इसे क्रॉस करते हुए इंस्टाग्राम पर मोस्ट फॉलोड एक्ट्रेस के नंबर वन का टैग अपने नाम कर लिया है. हाल ही में श्रद्धा कपूर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में पीछे छोड़ा था.
इंस्टाग्राम की 'क्वीन' बनीं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर- 91.9 मिलियन
प्रियंका चोपड़ा 91.8 मिलियन
नरेंद्र मोदी- 91.3 मिलियन
आलिया भट्ट- 85.1 मिलियन
कैटरीना कैफ- 80.4 मिलियन
दीपिका पादुकोण- 79.8 मिलियन