मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 20 से ज्यादा साल पूरे कर चुके शूजित सरकार आज के समय के सबसे फेमस स्टोरी टेलर और फिल्म मेकर्स में से एक है. सामान्य स्टोरीज को एक खूबसूरत मैसेज के साथ असाधारण कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत करने की अपनी अनूठी कहानी के लिए जाने जाने वाले फिल्म निर्माता ने हाल ही में अपनी अगले प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट के बाद सभी का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. यह फिल्म 2024 के आखिर में रिलीज होने वाली है.
फिल्म से पहली झलक की शेयर
उनके पहले प्रोडक्शन हाउस, 'राइजिंग सन फिल्म्स' ने उनकी अपकमिंग फिल्म की झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. वीडियो शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन लिखा, 'शूजित सरकार की अपकमिंग फिल्म रोजमर्रा की सामान्य उथल-पुथल में 'जिंदगी के खुशहाल पल' के बारे में एक दिल छू लेने वाली कहानी है. यह एक पिता और बेटी के बारे में एक एंटरटेनिंग स्टोरी के साथ एक इमोशनल जर्नी भी है. जो जिंदगी के चैलेंजेस से गुजरते हुए अपने अनमोल बंधन को फिर से जागृत करते हैं. शूजित की फिल्में हमेशा एक ऐसी विरासत लेकर चलती हैं जिनमें जिंदगी के सारे पल हंसने, रोने, प्यार में पड़ने और अपने अंदर मौजूद सभी चीजों को व्यक्त करने की याद दिलाती है.