दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शत्रुघ्न सिन्हा ने अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों पर दी सफाई, कहा- मेरी सर्जरी, वो कब हुई? - Shatrughan Sinha - SHATRUGHAN SINHA

Shatrughan Sinha Health Update: एक्टर से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों पर सफाई दी. उन्होंने सर्जरी की अफवाहों पर भी बात की.

Shatrughan Sinha
शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो) (ani)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 10:28 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर-शत्रुघ्न सिन्हा को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक्टर की सर्जरी हो रही है. अब, हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने अपने अस्पताल में भर्ती होने का कारण स्पष्ट किया है.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अस्पताल में भर्ती होने का कारण स्पष्ट किया और कहा कि वे एनुअल रूटीन फुल बॉडी चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने चुनाव प्रचार के लिए तीन महीने से लगातार यात्रा कर रहा हूं. उसके ठीक बाद मेरी बेटी की शादी हो गई. मैं अब वह जोशीला, ऊर्जा से भरपूर युवक नहीं रहा जो दिन में तीन शिफ्ट कर सकता था और फिर भी पूरी रात पार्टी करने की ऊर्जा रखता था. मुझे अपनी गति धीमी करनी होगी.'

'खामोश' करने वाले एक्टर ने यह भी कहा कि उन्हें पता है कि अफवाह किसने फैलाई, लेकिन वह इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे क्योंकि वह व्यक्ति उनका शुभचिंतक हो सकता है या फिर उनका कोई बुरा चाहने वाला. उन्होंने यह भी कहा, 'सर्जरी को... खामोश! अरे भाई, मेरी सर्जरी हुई और मुझे खुद नहीं मालूम?'

शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी एनुअल रूटीन फुल बॉडी चेकअप के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उनको अस्पताल में भर्ती होने से कुछ दिन पहले उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की जहीर इकबाल के साथ शादी हुई थी.

यह भी पढ़ें:

शत्रुघ्न सिन्हा की मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई माइनर सर्जरी, जानें कैसी है तबीयत - Shatrughan Sinha

ABOUT THE AUTHOR

...view details