मुंबई: बॉलीवुड एक्टर-शत्रुघ्न सिन्हा को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक्टर की सर्जरी हो रही है. अब, हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने अपने अस्पताल में भर्ती होने का कारण स्पष्ट किया है.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अस्पताल में भर्ती होने का कारण स्पष्ट किया और कहा कि वे एनुअल रूटीन फुल बॉडी चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने चुनाव प्रचार के लिए तीन महीने से लगातार यात्रा कर रहा हूं. उसके ठीक बाद मेरी बेटी की शादी हो गई. मैं अब वह जोशीला, ऊर्जा से भरपूर युवक नहीं रहा जो दिन में तीन शिफ्ट कर सकता था और फिर भी पूरी रात पार्टी करने की ऊर्जा रखता था. मुझे अपनी गति धीमी करनी होगी.'