जामनगर (गुजरात): अंबानी फैमिली बीते बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों के लिए एक डिनर पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे थें. किंग खान ने पार्टी की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने मुंकेश अंबानी और उनकी रिलायंस कंपनी के लिए स्पेशल स्पीच दी, जिसमें उनकी सुपरहिट फिल्मों के कई डायलॉग्स सुनने को मिलें.
शाहरुख खान के फैन पेज ने अंबानी के डिनर पार्टी से सुपरस्टार के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट किए है, जिसमें अंबानी फैमिली और रिलायंस के लिए किंग खान का स्पेशल स्पीच भी शामिल है. एक वीडियो में शाहरुख मंच संभालते हुए रिलायंस कंपनी के बारे में कहते हैं, 'रिलांयस का परिवार ये नहीं सोचता कि रिलायंस उनके लिए क्या कर सकता है, वो ये सोचता है कि हम उसके लिए क्या कर सकते है. जैसी ही पॉसिबिलिटी बढ़ती रहेगी तो हम गर्व से पूरी दुनिया को दिखा देंगे अपने देश की उन्नति, अपना होश, अपना जोश और हमेशा के लिए जिंदगी भर ऐसे कहेंगे कि 'रिलायंस जिंदा है'.