हैदराबाद: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के पॉपुलर टीवी सीरियल 'फौजी' आज भी घर-घर फेमस है. शाहरुख खान को इन दिनों कोई नहीं जानता था, लेकिन 'फौजी' जैसे सीरीयल कर शाहरुख खान इतने बड़े स्टार बन जाएंगे किसी ने भी नहीं सोचा था. 'फौजी' सीरीयल आज से 35 साल पहले टेलीकास्ट हुआ था और आज 15 अक्टूबर को दिन 'फौजी 2' का एलान हो गया है. संदीप सिंह 'फौजी 2' बनाने जा रहे हैं. संदीप सिंह फिल्म के निर्माता हैं. आइए जानते हैं फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर के बारे में.
फौजी 2 की स्टारकास्ट
फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने 'फौजी 2' के लिए नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन से कोलेब किया है. फौजी 2 में विक्की जैन और गौहर खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फौजी 2 से 12 एक्टर अभिनय की दुनिया में उतरने जा रहे हैं. इसमें आशिष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्रा सोनी, अमरदीप फोगाट, अयान मनचंदा, नील सतगुप्ता, सुवंश धार, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानषी और सुष्मिता भंडारी जैसे न्यूकमर एक्टर्स का नाम शामिल है.
कौन बना रहा फौजी?