दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

35 साल बाद 'फौजी 2' का एलान, शाहरुख खान होंगे या नहीं?, यहां देखें पूरी स्टारकास्ट की झलक - FAUJI 2 ANNOUNCEMENT

'फौजी 2' का एलान हो गया है. संदीप सिंह फिल्म के निर्माता हैं. आइए जानते हैं फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर के बारे में.

Fauji 2 announced
25 साल बाद 'फौजी 2' का एलान (Poster/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 15, 2024, 11:24 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के पॉपुलर टीवी सीरियल 'फौजी' आज भी घर-घर फेमस है. शाहरुख खान को इन दिनों कोई नहीं जानता था, लेकिन 'फौजी' जैसे सीरीयल कर शाहरुख खान इतने बड़े स्टार बन जाएंगे किसी ने भी नहीं सोचा था. 'फौजी' सीरीयल आज से 35 साल पहले टेलीकास्ट हुआ था और आज 15 अक्टूबर को दिन 'फौजी 2' का एलान हो गया है. संदीप सिंह 'फौजी 2' बनाने जा रहे हैं. संदीप सिंह फिल्म के निर्माता हैं. आइए जानते हैं फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर के बारे में.

फौजी 2 की स्टारकास्ट

फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने 'फौजी 2' के लिए नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन से कोलेब किया है. फौजी 2 में विक्की जैन और गौहर खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फौजी 2 से 12 एक्टर अभिनय की दुनिया में उतरने जा रहे हैं. इसमें आशिष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्रा सोनी, अमरदीप फोगाट, अयान मनचंदा, नील सतगुप्ता, सुवंश धार, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानषी और सुष्मिता भंडारी जैसे न्यूकमर एक्टर्स का नाम शामिल है.

कौन बना रहा फौजी?

'फौजी 2' में सोनू निगम अपनी शानदार आवाज देंगे. वहीं, श्रेयास पुराणिक का संगीत होगा और शरद केलकर का फिल्म में वॉयस ओवर होगा. 'फौजी 2' को संदीप सिंह, विक्की जैन, जफर मेहंदी और समीर हालिम प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'फौजी 2' को अभिनव परीक डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले अभिनव 'सब मोह माया है' और 'ए वेडिंग स्टोरी' बना चुके हैं. 'फौजी 2' में निशांत चंद्रशेखर बतौर डायरेक्टर नजर आएंगे और यह शो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होगा, लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई कि शाहरुख खान इसमें होंगे या नहीं , लेकिन मेकर्स सीरियल शुरू होने के बाद शाहरुख खान के फैंस को सरप्राइज जरूर दे सकते हैं.

बता दें, 'फौजी' साल 1989 में ऑनएयर हुआ था, जिसमें शाहरुख खान ने अभिमन्यू राय नामक जूनियर फौजी का किरदार निभाया था. शाहरुख खान ने साल 1988 से टीवी की दुनिया में कदम रख दिया था. वहीं, शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना साल 1992 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से शाहरुख खान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढ़ें :

'स्त्री 2' मेकर्स के साथ शाहरुख खान करेंगे फिल्म, इन 2 फिल्मों के बाद होगा काम शुरू? - Shah Rukh khan

गौरी खान ने डिजाइन किया था 'काली-काली आंखें' में शाहरुख का कॉस्ट्यूम, जानें फिर क्यों छोड़ा ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details