मुंबई:मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह, किंग खान जैसे नामों से मशहूर शाहरुख खान के भारत में ही नहीं दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं जो उन्हें हमेशा हंसता हुआ और हेल्दी देखना चाहते हैं. जिससे वे ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में काम कर सकें. लेकिन हाल ही में शाहरुख ने अपने बारे में कुछ ऐसा शेयर किया जिसको सुनते ही फैंस को थोड़ा बुरा लग सकता है और वे सरप्राइज भी हो सकते हैं. दरअसल शाहरुख ने अपनी दिली इच्छा बताते हुए कहा कि वे किस तरह मरना चाहते हैं और उनकी आखिरी इच्छा क्या होगी.
फिल्मी स्टाइल में दम तोड़ना चाहते हैं शाहरुख
शाहरुख खान 58 साल के हो चुके हैं और आज भी बड़े पर्दे पर उन्हें शानदार एक्शन सीन करते हुए देखा जा सकता है. हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किंग खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. यहां उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने आखिरी मोमेंट तक एक्टिंग करना जारी रखेंगे. इस पर एक्टर ने जवाब दिया- बिल्कुल मैं हमेशा एक्टिंग करता रहूंगा जब तक मैं जिंदा हूं. यहां तक कि मेरे जीवन का सपना ही यह है कि मैं किसी फिल्म के सेट पर मर जाऊं. मैं चाहता हूं कि सामने से कोई कट बोले और फिर एक्शन बोलने पर मैं उठूं ही ना.