दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : KKR की हार पर शाहरुख खान का रिएक्शन, ड्रेसिंग रूम में टीम से बोले 'किंग खान'- हार के लिए नहीं बने हैं हम - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan : शाहरुख खान ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के सामने अपनी टीम केकेआर की हार पर अपना रिएक्शन दिया है. जानिए एक्टर ने अपनी टीम से क्या कहा है?

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 11:35 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को बीती 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से कड़े मुकाबले में हार मिली. इस मुकाबले को देखने के लिए शाहरुख खान खुद ईडन गार्डन स्टेडियम में पहुंचे थे. बडा स्कोर बनाने का बाद भी अपनी टीम केकेआर की हार के बाद शाहरुख खान की आंखों में आंसू देखे गए. शाहरुख खान की स्टेडियम में रोते हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. अब शाहरुख खान ने अपनी टीम की हार पर रिएक्शन दिया है.

शाहरुख खान की टीम केकेआर की ऑफिशिय एक्स हैंडल पर आज 17 अप्रैल को एक वीडियो आया है, जिसमें शाहरुख खान अपनी टीम की हार के बाद अपने खिलाड़ियों को समझाने के साथ-साथ उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं. शाहरुख खान इस वीडियो में कह रहे हैं कि हमारी टीम हार डिजर्व नहीं करती है.

टीम से क्या बोले शाहरुख खान ?

आईपीएल टीम केकेआर के मालिक शाहरुख ने ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों को कहा, हमारी जिदंगी में ऐसे दिन हैं, खासकर स्पोर्ट्स में है, कि हम हार डिजर्व नहीं करते हैं, और कुछ दिन ऐसे भी थे, जिसमें हम जीत डिजर्व नहीं करते हैं, लेकिन अब दिन बदलने वाली चीजें हैं, मुझे लगता है, आज तो हम हार डिजर्व नहीं करते थे, हालांकि आप सभी ने अच्छा खेला, हमें खुद पर गर्व है, कृप्या छोटा महसूस और दुखी महसूस ना करें, बिल्कुल नॉर्मल फील करें, मैदान में उतरें और हवा बदलें और हम हाई पर हैं और इसे हमें मेनटेन करना है.

बता दें, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम को 223 रनों का बड़ा लक्ष्या था और राजस्थान ने 8 विकेट खोकर जॉस बटलर की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत इस हारी बारी को अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें : WATCH : KKR की हार के बाद मैदान में ही छलक पड़े शाहरुख खान के आंसू , 'पठान' को देख भावुक हुए फैंस - Shah Rukh Khan


Last Updated : Apr 17, 2024, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details