दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: एड शिरीन के मेलोडी सॉन्ग पर झूमा 'पठान', 'मन्नत' से ग्लोबल सिंगर का पार्ट-2 कॉन्सर्ट वायरल - Shah rukh Khan Ed Sheeran

Shah rukh Khan Ed Sheeran: सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के बंगले से इंटरनेशनल सिंगर एड शिरीन का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंगर के साथ किंग खान भी नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो...

Shah rukh Khan
(फोटो- फराह खान इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 17, 2024, 1:17 PM IST

मुंबई: इंटरनेशनल सिंगर एड शिरीन ने अपने लाइव कॉन्सर्ट के लिए मुंबई आए थे. इस दौरान वे कई बॉलीवुड सितारों से मिलें, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी नाम शामिल है. सिंगर ने शाहरुख खान के मन्नत में भी एक शाम बिताई, जहां उनके साथ फराह खान भी शामिल था. कुछ समय पहले ही, ओम शांति ओम की डायरेक्टर ने एक बार फिर फैंस के लिए एक रोमांचक अंदरूनी वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि डायरेक्टर ने थोड़ी देर के बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

रविवार, 17 मार्च को फराह खान अपने इंस्टाग्राम पर मन्नत से एक और वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में एड शिरीन को व्हाइट टी-शर्ट में गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने किंग खान के लिए अपना फेवरेट ट्रैक परफेक्ट गाया. वहीं, बगल में प्रिंटेड व्हाइट शर्ट पहने शाहरुख खान गाने का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं.

फराह ने हटाए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, '2 बेस्ट कॉन्सर्ट. अंदाजा लगाओ कि मेरा फेवरेट कौन सा था.' फराह ने दो वीडियो का एक मैशअप पोस्ट किया - एक उनके और शाहरुख के लिए एड के प्राइवेट कॉन्सर्ट का और दूसरा शनिवार रात महालक्ष्मी रेस कोर्स में एड के प्रदर्शन का.

फराह ने कॉन्सर्ट से बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ एक तस्वीर भी साझा की और कहा कि दोनों को कॉन्सर्ट में एड के सभी गानों के बोल पता थे. दिलचस्प बात यह है कि माधुरी ने 2020 में महामारी के दौरान 'आई फॉर इंडिया' इवेंट में 'परफेक्ट' गाना गाया था. इससे पहले भी कोरियोग्राफर ने किंग खान और एड शिरीन का वीडियो शेयर किया था, जिसमें एसआरके सिंगर को अपना सिग्नेंचर पोज सिखाते नजर आए थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details