मुंबई: इंटरनेशनल सिंगर एड शिरीन ने अपने लाइव कॉन्सर्ट के लिए मुंबई आए थे. इस दौरान वे कई बॉलीवुड सितारों से मिलें, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी नाम शामिल है. सिंगर ने शाहरुख खान के मन्नत में भी एक शाम बिताई, जहां उनके साथ फराह खान भी शामिल था. कुछ समय पहले ही, ओम शांति ओम की डायरेक्टर ने एक बार फिर फैंस के लिए एक रोमांचक अंदरूनी वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि डायरेक्टर ने थोड़ी देर के बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
रविवार, 17 मार्च को फराह खान अपने इंस्टाग्राम पर मन्नत से एक और वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में एड शिरीन को व्हाइट टी-शर्ट में गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने किंग खान के लिए अपना फेवरेट ट्रैक परफेक्ट गाया. वहीं, बगल में प्रिंटेड व्हाइट शर्ट पहने शाहरुख खान गाने का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं.